नई दिल्ली। Gold & Silver Price Today: कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 650 रुपये टूटकर 57,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 58,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इस दौरान चांदी भी 1,800 रुपये टूटकर 71,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई।
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज में कमोडिटी रिसर्च के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवनीत दमानी ने कहा कि सोमवार को घरेलू बाजार बंद रहने के कारण पिछले सत्र में कॉमेक्स पर सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट आई थी।
वैश्विक बाजारों में सोना और चांदी दोनों गिरावट के साथ क्रमश: 1,825 डॉलर प्रति औंस और 21.10 डॉलर प्रति औंस पर चल रहे थे। एचडीएफसी सिक्योरिटीज में जिंसों के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ओर से पिछले कुछ सप्ताह में ब्याज दरों के ऊंचे बनाए रहने की रुख के बाद ट्रेजरी बॉन्ड प्रतिफल कई दशक के नए उच्च स्तर पर पहुंच गया है।