आठ जोड़ी गाड़ियों का कोटा मंडल के स्टेशनों पर मिला ठहराव

0
77

झालावाड़ रोड़, चौमहला, सालपुरा, अंता, गंगापुर सिटी एवं नरायणपुर टटवाड़ा स्टेशनों पर मिलेगी सुविधा

कोटा। यात्रियों की सुविधा हेतु क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की मांग पर रेल मंत्रालय द्वारा आठ जोड़ी एक्सप्रेस गाड़ियों का कोटा मंडल के अलग-अलग स्टेशनों झालावाड़ रोड़, चौमहला, सालपुरा, अंता, गंगापुर सिटी एवं नरायणपुर टटवाड़ा पर छः माह के लिए प्रायोगिक ठहराव किया गया है।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि गाड़ी संख्या 19037/19038 बांद्रा टर्मिनल-बरौनी-बांद्रा टर्मिनल अवध एक्सप्रेस दोनों दिशाओ में 4 अक्टूबर से झालावाड़ रोड़ स्टेशन पर रूकेगी। बांद्रा टर्मिनल से प्रस्थान करने वाली गाड़ी का झालावाड़ रोड़ में आगमन/प्रस्थान सुबह 10:57 / 10:58 बजे एवं बरौनी से प्रस्थान करने वाली गाड़ी का झालावाड़ रोड़ में आगमन/प्रस्थान दोपहर 13:24 / 13:25 बजे होगा।

गाड़ी संख्या 19019 बांद्रा टर्मिनल-हरिद्वार 4 अक्टूबर से एवं गाड़ी संख्या 19020 हरिद्वार-बांद्रा टर्मिनल 5 अक्टूबर से झालावाड़ रोड़ स्टेशन पर रूकेगी। बांद्रा टर्मिनल से प्रस्थान करने वाली गाड़ी का झालावाड़ रोड़ में आगमन/प्रस्थान दोपहर 15:39 / 15:40 बजे एवं हरिद्वार से प्रस्थान करने वाली गाड़ी का झालावाड़ रोड़ में आगमन/प्रस्थान सुबह 05:02 / 05:03 बजे होगा।

गाड़ी संख्या 12967 चेन्नई सेन्ट्रल-जयपुर 4 अक्टूबर से एवं गाड़ी संख्या 12968 जयपुर-चेन्नई सेन्ट्रल 7 अक्टूबर से चौमहला स्टेशन पर रूकेगी। चेन्नई सेन्ट्रल से प्रस्थान करने वाली गाड़ी का चौमहला में आगमन/प्रस्थान रात 23:56 / 23:58 बजे एवं जयपुर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी का चौमहला में आगमन/प्रस्थान रात 01:03 / 01:05 बजे होगा।

गाड़ी संख्या 12975 मैसूर-जयपुर 6 अक्टूबर से एवं गाड़ी संख्या 12976 जयपुर-मैसूर 5 अक्टूबर से चौमहला स्टेशन पर रूकेगी। मैसूर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी का चौमहला में आगमन/प्रस्थान रात 23:56 / 23:58 बजे एवं जयपुर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी का चौमहला में आगमन/प्रस्थान रात 01:03 / 01:05 बजे होगा।

गाड़ी संख्या 22983/22984 कोटा-इंदौर- कोटा एक्सप्रेस दोनों दिशाओ में 4 अक्टूबर से सालपुरा स्टेशन पर रूकेगी। कोटा से प्रस्थान करने वाली गाड़ी का सालपुरा में आगमन/प्रस्थान सुबह 07:53 / 07:55 बजे एवं इंदौर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी का सालपुरा में आगमन/प्रस्थान रात 21:19 / 21:21 बजे होगा।

गाड़ी संख्या 12181 जबलपुर-अजमेर 6 अक्टूबर से एवं गाड़ी संख्या 12182 अजमेर-जबलपुर 5 अक्टूबर से अंता स्टेशन पर रूकेगी। जबलपुर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी का अंता में आगमन/प्रस्थान सुबह 06:14 / 06:15 बजे एवं अजमेर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी का अंता में आगमन/प्रस्थान रात 22:19 / 22:20 बजे होगा।

गाड़ी संख्या 12471 बांद्रा टर्मिनल-श्री माता वैष्णों देवी 6 अक्टूबर से एवं गाड़ी संख्या 12472 श्री माता वैष्णों देवी-बांद्रा टर्मिनल 7 अक्टूबर से गंगापुर सिटी स्टेशन पर रूकेगी। बांद्रा टर्मिनल से प्रस्थान करने वाली गाड़ी का गंगापुर सिटी में आगमन/प्रस्थान रात 01:13 / 01:15 बजे एवं श्री माता वैष्णों देवी से प्रस्थान करने वाली गाड़ी का गंगापुर सिटी में आगमन/प्रस्थान रात 00:53 / 00:55 बजे होगा।

गाड़ी संख्या 13237 पटना-कोटा 4 अक्टूबर से एवं गाड़ी संख्या 13238 कोटा-पटना 5 अक्टूबर से नरायणपुर टटवाड़ा स्टेशन पर रूकेगी। पटना से प्रस्थान करने वाली गाड़ी का नरायणपुर टटवाड़ा में आगमन/प्रस्थान सुबह 09:26 / 09:28 बजे एवं कोटा से प्रस्थान करने वाली गाड़ी का नरायणपुर टटवाड़ा में आगमन/प्रस्थान शाम 19:53 / 19:55 बजे होगा।