जयपुर। Gold smuggler arrested: जयपुर पुलिस ने 13 किलो सोना के साथ 6 युवकों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए सोने की कीमत 10 करोड़ आंकी गई है। कमिश्नरेट स्पेशल टीम ने जवाहर सर्किल थाना इलाके में बड़ी कार्रवाई की है।
पुलिस के अनुसार बीती रात ही ये .युवक विदेश से आए थे। एडिश्ननल पुलिस कमिश्नर कैलाश विश्नोई के पास मुखबिर से सूचना आई थी। विदेश से सोना लेकर एयरपोर्ट आने व एयरपोर्ट से जवाहर सर्किल इलाके में जाने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत कार्रवाई कर नाकाबंदी की। चेकिंग में युवकों के पास 13 किलो सोना मिला। अब कमिश्नरेट टीम युवकों से पूछताछ कर रही है।
पुलिस के अनुसार सोना दुबई से तस्करी करके लाया गया था। लेकिन इसे एयरपोर्ट से आसानी से बाहर निकालने में सफल रहे। कुल 12 किलो 467 ग्राम सोना बरामद किया गया है। आरोपियों की दो लग्जरी कार भी बरामद कर ली गई है। पुलिस ने सोना तस्करी के मामले में बीकानेर के मुक्ता प्रसाद नगर निवासी जिशान अली, सोहन सिंह भाटी, नंदलाल भोपा,सीकर निवासी इरफान, मोहम्मद अयूब व खलील खान को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार दो जने सोना लाए थे जबकि 4 जने लेने के लिए आए थे।
बता दें इससे पहले सितंबर में भी सोना की तस्करी पकड़ी गई थी। 7 सितंबर को जयपुर एयरपोर्ट पर डीआरआई अधिकारियों ने एक पैसेंजर से 1 करोड़ 40 लाख रुपए का सोना बरामद किया। पैसेंजर सोना अंडरवियर और लोअर की वेस्ट में छिपा कर ला रहा था। प्रारम्भिक पूछताछ में पैसेंजर ने गोल्ड होने की जानकारी डीआरआई को नहीं दी। बाद में सर्च के दौरान टीम को गोल्ड मिला।
गोल्ड पेस्ट फॉर्म में था। इसका वजन 2 किलो 700 ग्राम निकला।इसके बाद सोने को रिफाइंड किया गया। इसमें शुद्ध सोना 2 किलो 300 ग्राम निकला। इस की बाजार कीमत 1 करोड़ 40 लाख रुपए बताई जा रही हैं। गोल्ड तस्कर चूरू का रहने वाला है।