चिरंजीवी व आरजीएचएस योजना से लाभान्वित हुए रोगी
कोटा। ईथॉस हास्पिटल के अस्थि रोग विभाग की चिकित्सा टीम ने एक माह में 20 जटिल जोड़ प्रत्यारोपण के सफल ऑपरेशन कर मरीजों को अपने पैरो पर खड़ा कर चला दिया। यह मरीज काफी समय से घुटने व कूल्हे की समस्या से परेशान थे। इन मरीजों को वर्षो से अपने पैरों पर खड़ा रहना भी मुश्किल हो रहा था।
निदेशक डॉ.के. के. कटियाल एवं प्रदीप दाधीच ने बताया कि ईथॉस हॉस्पिटल में मरीजों के लिए चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना व राज्य कर्मचारियों के हेतु आर.जी. एच.एस. के तहत अस्पताल में निशुल्क इलाज कर मरीजों का लाखों रुपए का खर्च भी बच गया।
दुर्लभ व जटिल ऑपरेशन करने में जुटा विभाग
निदेशक सी.ए. अरविंद गोयल एवं जितेन्द्र कुमार गोयल ने बताया कि ईथॉस हॉस्पिटल का अस्थि रोग विभाग निरंतर मरीजों के अस्थियों के दुर्लभ व जटिल ऑपरेशन करने में जुटा हुआ है। ईथॉस हॉस्पिटल के अस्थिरोग विभाग के सीनियर ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ. राजेश गोयल व स्पाइन एवं ऑर्थो सर्जन डॉ. गौरव मेहता करीब 750 मरीजों के ऐसे जटिल ऑपरेशन करके मरीजों के जीवन को सुखमय बना चुके है।
विभाग ने रीढ़ की हड्डी की समस्या से ग्रसित मरीजों व कंधे ,कूल्हे और घुटने के कई जटिल सफल ऑपरेशन भी किए है। अगस्त माह में 20 से अधिक कूल्हे व घुटने की ऑपरेशन किए गए है।जिसमें कूल्हे के 11 व घुटनों के 9 सफल जोड प्रत्यारोपण ऑपरेशन किये गये है।
इन मरीजों को मिली नई जिंदगी
डॉ. राजेश गोयल व डॉ. गौरव मेहता ने बताया कि जिले के सांगोद निवासी एक मरीज जिनके दोनों घुटनों में दो साल से दर्द रहता था, चलने में बहुत परेशानी होती थी , उसने कई अस्पतालों में दिखाया लेकिन आराम नहीं मिला। ऐसे में जोड़ बदलना ही एकमात्र इलाज रह गया था ईथॉस हॉस्पिटल में उनके दोनों घुटनों का का सफल प्रत्यारोपण किया गया इसी तरह सालों से परेशान बूंदी बूंदी ग्रामीण क्षेत्र के, कोटा क्षेत्र के झालावाड़ क्षेत्र सहित 20 रोगियों के सफल जोड़ प्रत्यारोपित किए गए। ऑपरेशन के बाद अब यह मरीज आराम से अपने पैरो पर खड़े होकर चल रहे है।
आधुनिक ऑपरेशन थियेटर
डॉ. राजेश गोयल व डॉ. गौरव मेहता ने बताया कि ईथॉस हॉस्पिटल का ऑपरेशन थियेटर आधुनिक व मॉड्यूलर है अत्याधुनिक उपकरणों के कारण से कम रक्त रिसाव के ऑपरेशन किए जाते हैं तथा रोगी को इंफेक्शन होने की संभावना ना के बराबर है। इस ऑपरेशन थियेटर में 750 से अधिक ऑपरेशन किए जा चुके है। स्पाइन सर्जरी,फ्रैक्चर एवं जटिल सर्जरी,स्लिपडिस्क,साईटिका,अस्थि विकृति,व जोड़ प्रत्यारोपण सर्जरी के रोगियों का सफल इलाज किया गया है।