कोटा-श्रीगंगानगर एवं झालावाड़-श्रीगंगानगर सुपरफास्ट ट्रेनों का नावां स्टेशन पर ठहराव

0
57

कोटा। रेलवे प्रशासन ने कोटा-श्रीगंगानगर-कोटा सुपरफास्ट (सप्ताह में 04 दिन) एवं झालावाड़ सिटी-श्रीगंगानगर-झालावाड़ सिटी (सप्ताह में 03 दिन) रेल सेवाओं का प्रायोगिक तौर पर नावां सिटी स्टेशन पर ठहराव प्रदान किया है।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि गाड़ी संख्या 22982, श्रीगंगानगर-कोटा सुपरफास्ट (सप्ताह में 04 दिन) का 18 सितम्बर से नावां सिटी स्टेशन पर आगमन/ प्रस्थान 03:26/03:28 बजे दिया गया है। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 22981, कोटा-श्रीगंगानगर सुपरफास्ट (सप्ताह में 04 दिन) का 18 20 सितम्बर से नावां सिटी स्टेशन पर आगमन/ प्रस्थान 23:14/23:16 बजे दिया गया है।

उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 22998, श्रीगंगानगर-झालावाड़ सिटी सुपरफास्ट (सप्ताह में 03 दिन) का 19 सितम्बर से नावां सिटी स्टेशन पर आगमन/ प्रस्थान 03:26/03:28 बजे दिया गया है। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 22997, झालावाड़ सिटी- श्रीगंगानगर सुपरफास्ट (सप्ताह में 03 दिन) का 20 सितम्बर से नावां सिटी स्टेशन पर आगमन/ प्रस्थान 23:14/23:16 बजे दिया गया है।