केवट कल्याण बोर्ड के गठन समेत 11 सूत्रीय मांगों को लेकर जयपुर में होगा महापडाव

0
80

अखिल भारतीय अति पिछडा आरक्षण मंच के प्रदेश अध्यक्ष बने उमाशंकर कहार

कोटा। कहार, केवट, मेहरा, कश्यप, भोई, निषाद समाज आरक्षण संघर्ष समिति की बैठक में संयोजक उमाशंकर कहार को प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया है। समिति के प्रवक्ता ने बताया कि समाज की बैठक आयोजित की गई। जिसमे अखिल भारतीय अति पिछडा आरक्षण मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुमार बिंदेश्वर सिंह ने कार्यकारिणी का विस्तार करते हुये राजस्थान कहार, कीर, केवट, भोई, मेहरा, कश्यप समाज, आरक्षण संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष उमाशंकर कहार को राजस्थान का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है।

महिला मोर्चा कार्यकारिणी की प्रदेशाध्यक्ष सरिता केवट,प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश कहार, मनमोहन मेहरा, जयकिशन कहार, ओमप्रकाश केवट, राजू लाल कहार सुखवीर धीवर, प्रदेश महासचिव चिरंजी लाल कहार, कोषाध्यक्ष रामराज कहार प्रदेश सचिव बबलू कहार ,रामलाल कहार, रामचंद्र कश्यप रामावतार कहार ,प्रदेश मीडिया प्रभारी सत्यनारायण कहार को मनोनीत किया है।

बैठक मे बिंदेश्वर सिंह चंद्रवंशी ने कहा कि अखिल भारतीय अति पिछडा आरक्षण मंच के मांग है कि रोहिणी आयोग की रिपोर्ट लागू करने सहित आरक्षण संघर्ष समिति की विगत 13 वर्षों से केवट कल्याण बोर्ड का गठन करवाने सहित 11सूत्रीय मांगों को लेकर आगामी 28 सितम्बर 2023 को जयपुर मे शहीद स्मारक पर महापंचायत महापडाव व राजसुय यज्ञ आयोजित किया जायेगा। जिसमें राजस्थान सहित देशभर से हजारों समाज बन्धु सम्मिलित होंगे।

बैठक में अखिल भारतीय जरासंघ अखाड़ा परिषद दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह चंद्रवंशी, महासचिव चितरंजन सिंह चंद्रवंशी, बिहार आँगवबाडी यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष पुनम श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।