विप्र समाज को अपने हक की लड़ाई लड़ने के लिए खड़ा होना होगा

0
59

विप्र महाकुंभ के पोस्टर का विमोचन

कोटा। Vipra Mahakumbh: विप्र फाउंडेशन की ओर से 27 अगस्त को प्रातः 11 बजे दशहरा मैदान में विराट विप्र महाकुंभ आयोजित किया जाएगा। इसके पोस्टर का विमोचन सोमवार को मंगलेश्वरी मठ पर किया गया।

इस दौरान कार्यक्रम संयोजक भुवनेश्वर शर्मा (चच्चू भैया) ने कहा कि विप्र महाकुंभ के बाद केंद्र और राज्य में सरकार के सोचने की दिशा बदल जाएगी। यह ब्राह्मण समाज के हक की लड़ाई है और इसके लिए प्रत्येक विप्र को खड़ा होना होगा। उन्होंने कहा कि विराट विप्र महाकुंभ कोटा में आयोजित हो रहा है। यह हमारे लिए गर्व का विषय है। इस दौरान उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर कार्यक्रम को सफल बनाने का संकल्प व्यक्त किया।

इस अवसर पर विधायक संदीप शर्मा, कांग्रेस जिला अध्यक्ष रविंद्र त्यागी, पूर्व विधायक विद्या शंकर नंदवाना, पं. गोविंद शर्मा, महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष राखी गौतम, मनमोहन जोशी, राकेश सोरल, हीरेंद्र शर्मा, सुमन श्रृंगी, शिवकांत नंदवाना, राज दाधीच, ईश्वर शर्मा, डॉ. अनिल शर्मा, महेश शर्मा ओपेरा, मुकेश गालव, राजेंद्र गौतम, एमएम शर्मा, शशि शर्मा, अनिता शर्मा, हरिसुदन शर्मा, दिनेश शर्मा, अजय शर्मा, रघुनंदन गौतम, वैभव दाधीच, आलोक शर्मा, ऋषभ दुबे, नीरज गौतम समेत कई लोग उपस्थित थे।