CTET 2023: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा कल, जाने से पहले पढ़ लें ये नियम

0
101

नई दिल्ली। Central Teacher Eligibility Test 2023 : केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) 20 अगस्त को देश भर में आयोजित होने जा रही है। गुरुवार देर रात सीटीईटी एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया। इसे ctet.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।

परीक्षा ऑफलाइन मोड में होगी। परीक्षार्थियों को एक घंटा पहले केंद्र पर पहुंचना होगा। परीक्षार्थियों को घड़ी, बटुआ, चश्मा, हैंडबैग, सोना, कृत्रिम आभूषण पहन कर परीक्षा देने नहीं जाना है। परीक्षा केंद्र में प्रवेश लेने के लिए उम्मीदवार के पास प्रवेश पत्र, आधार कार्ड और पासपोर्ट साइज दो फोटो ले जाना आवश्यक है।

परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली सुबह 930 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली 230 बजे से शाम पांच बजे तक आयोजित की जायेगी। दोनों पेपर में 150 प्रश्न 150 अंकों के पूछे जायेंगे। इन प्रश्नों को हल करने के लिए उम्मीदवारों को कुल 150 मिनट दिये जायेंगे। पेपर-1 में हिंदी, चाइल्ड डेवलपमेंट एंड पेडागॉजी, अंग्रेजी, पर्यावरण और गणित जैसे विषयों से प्रश्न शामिल होंगे।

सीटेट के पेपर -1 में भाग लेने वाले सफल उम्मीदवार कक्षा 1 से लेकर कक्षा 5 तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए योग्य माने जाएंगे। जबकि पेपर -2 में बैठने वाले सफल अभ्यर्थी कक्षा 6 से 8वीं तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए योग्य माने जाएंगे।

सीबीएसई द्वारा सीटीईटी की परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है। इस परीक्षा को पास करने वाले परीक्षार्थी देशभर के केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय और आर्मी स्कूलों में शिक्षकों के पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं।

गाइडलाइन

  • एडमिट कार्ड और फोटोयुक्त पहचान पत्र ( आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस आदि) अपने साथ जरूर लाएं।
  • अभ्यर्थियों को केंद्र पर परीक्षा से दो घंटे पहले रिपोर्ट करना है।
  • ओएमआर उत्तरपत्रक में व्हाइटनर का उपयोग, ओवरराइटिंग और कटिंग मना है।
  • परीक्षा शुरू होने से पांच मिनट पहले अभ्यर्थियों को टेस्ट बुकलेट की सील खोलने के लिए कहा जाएगा। अभ्यर्थी ये सुनिश्चित करें कि उनकी ओएमआर शीट पर दिया गया टेस्ट बुकलेट कोड और टेस्ट बुकलेट पर छपा कोड समान है या नहीं। इसका समान होना जरूरी है।
  • अभ्यर्थी अटेंडेंस शीट पर सही टेस्ट बुकलेट नंबर लिखें।
  • अभ्यर्थी परीक्षा में अपना बॉल प्वॉइंट पेन (काला/नीला) जरूरी लाएं। पेंसिल का इस्तेमाल बिल्कुल न करें। ओएमआर शीट पर पेंसिल का इस्तेमाल मना है।
  • अपने साथ जूलरी, घड़ी, पर्स, मोबाइल, ब्लूटूथ, कैलकुलेटर या अन्य कोई गैजेट या इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, लॉग टेबल न लाएं। इन्हें परीक्ष केंद्र में ले जाना बैन है।