नई दिल्ली। ओप्पो के लेटेस्ट फोन Oppo Reno 10 5G को फ्लिपकार्ट पर बंपर डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। 8जीबी रैम और 256जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन का MRP 38,999 रुपये है। डील में यह डिस्काउंट के बाद 32,999 रुपये में मिल रहा है।
फोन पर कंपनी 31 हजार रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी दे रही है। बैंक ऑफर में आप इस फोन की कीमत को 1500 रुपये तक और कम कर सकते हैं। ओप्पो का यह फोन 67 वॉट फास्ट चार्जिंग और 64 मेगापिक्सल के मेन कैमरा जैसे धांसू फीचर्स से लैस है। आइए जानते हैं डीटेल।
स्पेसिफिकेशन्स: फोन में कंपनी 2412×1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.7 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। ओप्पो का यह हैंडसेट 8जीबी की LPDDR4x रैम और 256जीबी के UFS 2.2 स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 चिपसेट दिया गया है। फोन में कंपनी जबर्दस्त ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दे रही है। इसमें 64 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 32 मेगापिक्सल का टेलिफोटो और एक एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस शामिल है।
कैमरा: वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर कर रही है।
बैटरी: फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 67 वॉट की SUPERVOOC चार्जिंग के साथ आती है।
ओएस: यह फोन ColorOS 13.1 पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.3, यूएसबी टाइप-C पोर्ट, जीपीएस और यूएसबी टाइप-C इयरफोन जैक जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।
कलर ऑप्शन: ओप्पो का यह फोन सिल्वर ग्रे और आइस ब्लू कलर ऑप्शन में आता है।