श्रावणी तीज माता की आज निकलेगी भव्य सवारी के साथ शोभायात्रा

0
71

सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोक कलाकार देंगे प्रस्तुतियां

कोटा। Shravani Teej Mata Mela Kota: श्रावणी तीज मेला महोत्सव के तहत शनिवार को शाम 5 बजे उमरावमल पुरोहित सभागार से तीज माता की भव्य सवारी के साथ शोभायात्रा निकाली जाएगी।

शोभायात्रा संयोजक राजाराम जैन कर्मयोगी ने बताया कि शोभायात्रा के मुख्य अतिथि लोकसभा ओम बिरला होंगे। अध्यक्षता विधायक संदीप शर्मा करेंगे। अतिविशिष्ट अतिथियों में प्रतिपक्ष नेता लव शर्मा, विशिष्ट अतिथियों में कोटा उत्तर महापौर मंजू मेहरा, पूर्व महापौर सुमन श्रृंगी, रेलवे एम्पलाई यूनियन के महामंत्री मुकेश गालव, पूर्व उपमहापौर राकेश सोरल हेमंत विजय एवं आशा चतुर्वेदी होंगे।

कर्मयोगी ने बताया कि शुक्रवार को “मिले सुर मेरा तुम्हारा…” श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें स्थानीय कलाकारों ने फिल्मी गीतों के माध्यम से सुर सम्राट मुकेश कुमार, लता मंगेशकर, मोहम्मद रफी, किशोर कुमार, बप्पी लहरी, मोहम्मद अजीज को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

मेला अध्यक्ष बसंत भरावा संयोजक श्याम भरावा ने बताया कि मुख्य अतिथि विधायक संदीप शर्मा द्वारा इनमें से तीन कलाकारों को प्रथम नगद पुरस्कार ₹ 21 सौ, तीन कलाकारों को द्वितीय नगद पुरस्कार ₹ 15 सौ तथा 3 कलाकारों को तृतीय पुरस्कार ₹ 11 सौ नगद राशि के रूप में एवं सभी शेष कलाकारों को ₹1000 की नगद राशि सांत्वना पुरस्कार के रूप में प्रदान की गई। कार्यक्रम का संचालन एंकर नरेशकारा द्वारा किया गया।

कर्मयोगी ने बताया कि उमरावमल पुरोहित सभागार कोटा जंक्शन से भव्य शोभायात्रा प्रारंभ होगी। जो शीतला माता चौक, रानीजी की धर्मशाला होते हुए भीममंडी थाने के सामने से नर्मदेश्वर महादेव मंदिर पहुंचेगी। जहां पर तीज माता की भव्य महाआरती की जाएगी। उसके पश्चात रात्रि 9 बजे तक शोभा यात्रा का भरावा सदन पर पहुंचकर विश्राम होगा।

शोभायात्रा में ख्याति प्राप्त जैमिनी बैंड की मधुर स्वर लहरियां गूंजेगी। विभिन्न अंचलों से आए लोक कलाकारों द्वारा अलगोजा, कच्ची घोड़ी, भवई नृत्य समेत अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियां प्रमुख आकर्षण का केंद्र रहेंगे। मार्ग में तोरण द्वार लगाए जाएंगे। विशेष पुष्पों से सुसज्जित बग्गी में सोलह श्रंगार के साथ तीज माता की सवारी शोभायमान होगी। समिति द्वारा शोभायात्रा मार्ग में 56 किलो घेवर का प्रसाद वितरित किया जाएगा।