श्रावणी तीज मेला कोटा में कल से होगा शुरू, खाटूश्याम बाबा के जागरण से होगा शुभारंभ

0
122

कोटा। पारम्परिक 56वां राष्ट्रीय श्रावणी तीज मेला बुधवार से हाट बाजार पर प्रारंभ होगा। मेला अध्यक्ष बसंत भरावा ने बताया कि बुधवार रात्रि 7:30 बजे खाटूश्याम बाबा का भव्य जागरण आयोजित किया जाएगा। जिसमें मुख्य अतिथि पीसीसी महासचिव अमित धारीवाल होंगे। वहीं अध्यक्षता पूर्व उप महापौर राकेश सरल करेंगे।

कार्यक्रम के अतिविशिष्ट अतिथि वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन के महामंत्री मुकेश गालव होंगे। इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर निगम उत्तर में नेता प्रतिपक्ष लव शर्मा, पार्षद निशा गौतम, श्रीराम मंदिर समिति के अध्यक्ष दामोदर अग्रवाल उपस्थित रहेंगे।

बसंत भरावा ने बताया कि स्टेशन स्थित हाट बाजार में विगत 56 वर्षों से 13 दिवसीय राष्ट्रीय श्रावणी तीज मेला आयोजित होता आ रहा है। जिसमें देश के विभिन्न राज्यों के व्यापारी स्टाल लगाकर व्यवसाय करते हैं। जिससे इसकी ख्याति राष्ट्रीय स्तर की हो गई है।

शोभायात्रा संयोजक राजाराम जैन कर्मयोगी ने बताया कि 19 अगस्त की शाम 6 बजे उमरावमल पुरोहित सभागार कोटा जंक्शन से भव्य शोभायात्रा प्रारंभ होगी। जो शीतला माता चौक, रानीजी की धर्मशाला होते हुए भीममंडी थाने के सामने से नर्मदेश्वर महादेव मंदिर पहुंचेगी। जहां पर तीज माता की भव्य महाआरती की जाएगी। उसके पश्चात रात्रि 9 बजे तक शोभा यात्रा का भरावा सदन पर पहुंचकर विश्राम होगा।

शोभायात्रा में ख्याति प्राप्त जैमिनी बैंड की मधुर स्वर लहरियां गूंजेगी। विभिन्न अंचलों से आए लोक कलाकारों द्वारा अलगोजा, कच्ची घोड़ी, भवई नृत्य समेत अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियां प्रमुख आकर्षण का केंद्र रहेंगे। मार्ग में तोरण द्वार लगाए जाएंगे। विशेष पुष्पों से सुसज्जित बग्गी में सोलह श्रंगार के साथ तीज माता की सवारी शोभायमान होगी। समिति द्वारा शोभायात्रा मार्ग में 56 किलो घेवर का प्रसाद वितरित किया जाएगा।