सेंसेक्स 79 अंक चढ़कर 65,400 के पार, निफ्टी 19,435 पर बंद

0
78

मुंबई। घरेलू शेयर बाजार में हफ्ते के पहले कारोबारी दिन निचले स्तरों से मजबूत खरीदारी दिखी। अपने दिनभर के नुकसान से उबरते हुए घरेलू शेयर बाजार स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) की छुट्टी से पहले हरे निशान पर बंद हुआ।

आज 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 79.27 अंक या 0.12 प्रतिशत चढ़कर 65,401.92 पर बंद हुआ। वहीं, दिन के दौरान यह 500.77 अंक या 0.76 प्रतिशत गिरकर 64,821.88 पर आ गया। एनएसई निफ्टी 6.25 अंक या 0.03 प्रतिशत बढ़कर 19,434.55 पर बंद हुआ। कल शेयर मार्केट कारोबार के लिए बंद रहेगा। 15 अगस्त 2023 को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शेयर बाजार में कोई स्टॉक कारोबार नहीं करेंगे।

सेंसेक्स के टॉप गेनर और लूजर
आज इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक, लार्सन एंड टुब्रो, एशियन पेंट्स, नेस्ले, एक्सिस बैंक, विप्रो और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए हैं। वहीं, जेएसडब्ल्यू स्टील, भारतीय स्टेट बैंक, टाटा स्टील, बजाज फिनसर्व, अल्ट्राटेक सीमेंट, इंडसइंड बैंक, टाटा मोटर्स और बजाज फाइनेंस के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए हैं।

विदेशी बाजारों का हाल
एशियाई बाजारों में सियोल, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग नकारात्मक क्षेत्र में बंद हुए। यूरोपीय बाजार ज्यादातर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार ज्यादातर गिरावट के साथ बंद हुए। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 3,073.28 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची।वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.33 प्रतिशत गिरकर 86.52 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।