क्षत्राणियों ने लहरिया महोत्सव में दिखाई राजपूत संस्कृति और साहस की झलक

0
88

कोटा। जय बाईसा क्षत्राणी सेना (Jai Baisa Kshatrani Sena) राजस्थान द्वारा एक दिवसीय लहरिया महोत्सव कुन्हाड़ी स्थित संत तुकाराम सामुदायिक भवन में आयोजित किया गया। संस्था प्रभारी पूजा हाड़ा ने बताया कि कार्यक्रम में राजपूत समाज की महिलाओं ने पारम्परिक वेशभूषा में सांस्कृतिक नृत्य और रेम्प वॉक किया। इस दौरान सौंदर्य प्रतियोगिता और तलवारबाजी हुई।

लक्की ड्रॉ निकाले और बंपर प्राइज भी भेंट किए गए। विजेताओं और प्रतिभागियों को उपहार भी बांटे गए। कार्यक्रम में महिलाएं लहरिया ड्रेस में सजी धजी सोलह श्रृंगार के साथ पहुंची। जय बाईसा क्षत्राणी सेना की संस्थापक राजेश्वरी परिहार ने बताया कि लहरिया महोत्सव 2023 में अतिथि एसडीआरएफ पुलिस कमांडेंट कोटा एकता हाड़ा थीं। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रितिका हाड़ा ने की। विशिष्ट अतिथि झालरापाटन प्रधान भावना झाला थी।

वहीं विशेष आमंत्रित अतिथि राजस्थानी फिल्म अभिनेत्री और टीवी सीरियल रीता शर्मा, हेमलता चौहान एवं महाप्रबंधक सहकारी उपभोक्ता भंडार कोटा बीना बैरवा उपस्थित रही। संस्था की महासचिव मीना चौहान और संभागीय अध्यक्ष विजय लक्ष्मी राजावत द्वारा अतिथियों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण पर जनचेतना संगोष्ठी भी आयोजित की गई। संचालन नीता डांगी ने किया।

संस्था की मीडिया कोऑर्डिनेटर जेबा पटेल ने बताया कि कार्यक्रम में सांस्कृतिक नृत्य, सौंदर्य एवं ब्यूटी प्रतियोगिता, तलवारबाजी रेम्प वॉक, सिंगिंग और लकी ड्रॉ विशेष आकर्षण रहा। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा विधवा एवं वृद्ध महिलाओं का शॉल ओढ़ाकर एवं श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम के सौंदर्य पार्टनर ग्लैमर इंडिया द ड्रीम मेकर्स, ब्यूटी पार्टनर प्रिया एंड सनी सेलून, प्रचार प्रसार पार्टनर मीडिया हाउस राजस्थान न्यूज़ एजेंसी रहे।

संस्था द्वारा आयोजित लहरिया महोत्सव में राजपूताना महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में सुंदर परिधान पहने राजस्थानी संगीत पर रैंप वॉक की प्रस्तुति दी। प्रतियोगिता को जूरी मेंबर अभिनेत्री रीता शर्मा ने जज किया। उन्होंने महिलाओं को रैंप वॉक के टिप्स बताए और बेहतर प्रदर्शन करने वाली दस विजेता महिलाओं को उपहार दिए गए। कार्यक्रम में बाईसाओं द्वारा शक्ति प्रदर्शन करते हुए तलवारबाजी में शौर्य का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में कोटा की दुर्गाशक्ति व्यायाम की क्षत्राणियों ने भी तलवारबाजी की। अतिथियों द्वारा विजेता दीपिका राजावत, बाल बाईसा परी हाड़ा, पूर्णिमा हाड़ा को स्मृति चिन्ह और उपहार एवं नगद पुरस्कार भी दिया गया। कर्मयोगी सेवा संस्थान द्वारा अलका दुलारी कर्मयोगी ने बंपर पुरस्कार भेंट किए।

जिलाध्यक्ष रितिका हाड़ा ने बताया की संस्था आगामी माह में कोटा शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में सिलाई, कढ़ाई, ब्यूटी पार्लर और कम्प्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र प्रारंभ कर रही है। जिसमें राजपूत समाज की महिला व बाईसा को निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। संस्था द्वारा स्वरोजगार स्थापित करने के लिए संस्था की महिलाओं सरकारी सहयोग मिलेगा। जय बाईसा क्षत्राणी सेना राजस्थान की सबसे बड़ी एकीकृत राजपूत महिलाओं के सशक्तिकरण को समर्पित संस्था है।

25 हजार से ज्यादा क्षत्राणियां सदस्य
संस्था की प्रदेश महासचिव मीना चौहान ने बताया की राजस्थान में 25 हजार से ज्यादा राजपूत क्षत्राणियां संस्था की सक्रिय सदस्य हैं। राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त संस्था है। पूर्व में भव्य फाग उत्सव मनाया गया और विभिन्न आयोजन हुए हैं। संस्था से जुड़ी क्षत्राणियों के लिए महिला राहत योजना शिविर बीपीएल, राशन कार्ड, इनकम टैक्स, फ्री बैंक अकाउंट और अन्य लाभ एवं सहकारी क्षेत्र में आगे बढ़ने का अवसर और कहीं प्रकार की निशुल्क मनोरंजन कार्यक्रम और सांस्कृतिक आयोजन में भाग लेने का अवसर देती है।

संस्थापक राजेश्वरी परिहार ने कहा की राजपूत बाईसा को आर्थिक व सामाजिक सशक्त बनाना ही मेरा लक्ष्य है।राजेश्वरी परिहार संस्थापक, पूजा हाड़ा संभागीय प्रभारी, विजयलक्ष्मी राजावत संभागीय अध्यक्ष, रितिका हाड़ा जिलाध्यक्ष कोटा ने धन्यवाद व्यक्त किया।