नई दिल्ली। रेडमी (Redmi) भारत में अपने नए स्मार्टफोन Redmi 12 4G को 1 अगस्त को लॉन्च करने वाली है। लॉन्च से पहले एक नई लीक में टिपस्टर अभिषेक यादव ने इस अपकमिंग फोन के कॉन्फिगरेशन के साथ इसकी कीमत का भी खुलासा किया है।
इसी लीक में टिपस्टर ने अपकमिंग Redmi 12 5G की इंडियन प्राइसिंग का भी जिक्र किया है। रेडमी 12 5G 1 अगस्त को रेडमी 12 4G के साथ लॉन्च होगा या नहीं, इस बारे में अभी पक्के तौर पर कुछ कहा नहीं जा सकता। लीक के अनुसार रेडमी 12 5G दो वेरिएंट- 6जीबी+128जीबी और 8जीबी+256जीबी में आएगा।
कीमत: इसकी शुरुआती कीमत 13,999 रुपये हो सकती है। रेडमी 12 4G की बात करें तो कंपनी इस फोन को 4जीबी+128जीबी और 6जीबी+128जीबी ऑप्शन में लॉन्च करेगी। इस फोन की शुरुआती कीमत 9,999 रुपये हो सकती है। टिपस्टर ने इस फोन के लाइव शॉट्स भी शेयर किए हैं। इसमें आप रेडमी 12 4G के मूनलाइट सिल्वर एडिशन को देख सकते हैं।
फीचर और स्पेसिफिकेशन
कंपनी रेडमी 12 5G को चीन में लॉन्च हुए रेडमी नोट 12R के रीब्रैंडेड वर्जन के तौर पर लॉन्च कर सकती है। रेडमी 12 4G की बात करें तो यह फोन थाइलैंड समेत कुछ मार्केट्स में उपलब्ध हो गया है। स्मार्टफोन्स में कंपनी 6.79 इंच का IPS LCD पैनल ऑफर करने वाली है। यह डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट और फुल एचडी+ रेजॉलूशन के साथ आता है।
बैटरी: इन फोन का आस्पेक्ट रेशियो 20.5:9 है। डिवाइसेज में दी गई बैटरी 5000mAh की है। यह बैटरी 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। प्रोसेसर के तौर पर रेडमी 12 5G में स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 और रेडमी 12 4G में मीडियाटेक हीलियो G88 चिपसेट लगा है।
कैमरा सेटअप: फोटोग्राफी के लिए फोन के 5G वेरिएंट में 50 मेगापिक्सल + 2 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं, इसके 4G वेरिएंट में 50 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के अलावा एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड ऐंगल और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर मिलेगा।
ओएस: लीक के अनुसार दोनों फोन ऐंड्रॉयड 13 पर बेस्ड MIUI 14 पर का करेंगे।