नई दिल्ली। Netweb Technologies IPO: जुलाई की 17 तारीख को ओपन हुआ था। निवेशकों के पास इस आईपीओ को सब्सक्राइब करने के लिए 19 जुलाई तक का मौका था। जिन निवेशकों ने कंपनी के आईपीओ पर दांव लगाया होगा वे आज अपना अलॉटमेंट चेक कर सकते हैं। आइए शेयर अलॉटमेंट चेक करने का प्रोसेस क्या है? साथ ही ग्रे मार्केट प्रीमियम भी जान लेते हैं।
कितना है जीएमपी
3 दिन के ओपनिंग के दौरान Netweb Technologies IPO 101 गुना सब्सक्राइब किया गया था। तब उनका प्राइस बैंड 475 रुपये से 500 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक Netweb Technologies IPO आज ग्रे मार्केट में 368 रुपये के प्रीमियम पर उपलब्ध है। यानी अगर यही ट्रेंड लिस्टिंग तक रहा तो कंपनी 900 रुपये के आस-पास डेब्यू कर सकती है।
कैसे चेक करें शेयर अलॉटमेंट
- सबसे पहले bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर जाएं।
- यहां Netweb Technologies IPO सिलेक्ट करें।
- Netweb Technologies IPO एप्लीकेशनल नंबर सिलेक्ट करें।
- पैन डीटेल्स साझा करें।
- ‘I’m not a robot’ पर क्लिक करें।
- सब्मिट पर क्लिक करें।