कोटा सहित सात स्टेशनों पर तीन दिवसीय शिविर का होगा आयोजन
कोटा। मंडल रेल प्रबंधक मनीष तिवारी के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी सुप्रकाश के निर्देशन में कोटा मंडल पर परिवार पेंशनर्स एवं पेंशनर्स की विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए एक ड्राइव के अंतर्गत प्रथम चरण में शिविर का आयोजन मंडल के कोटा सहित शामगढ़, रामगंज मंडी, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, भरतपुर एवं बारां के सहायक मंडल इंजीनियर कार्यालय में किया जा रहा है।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय कि इन शिविरों में सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं उनके परिजन अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए उपस्थित हो सकते हैं तथा अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं जिससे कि उन्हें मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय नहीं आना पड़ेगा एवं उनकी शिकायतों का निराकरण त्वरित ढंग से किया जा सके।
कहाँ कब लगेगा शिविर
- कोटा- दिनांक 25.07.2023, 22.08.2023, 29.08.2023
- शामगढ़- दिनांक 24.07.2023, 21.08.2023, 28.08.2023
- रामगंज मंडी- दिनांक 25.07.2023, 22.08.2023, 29.08.2023
- सवाई माधोपुर- दिनांक 27.07.2023, 24.08.2023, 31.08.2023
- गंगापुर सिटी- दिनांक 26.07.2023, 23.08.2023, 30.08.2023
- भरतपुर- दिनांक 24.07.2023, 21.08.2023, 28.08.2023
- बारां- दिनांक 28.07.2023, 25.08.2023, 01.09.2023
शिविर में निपटान किये जाने वाले मद
- सातवे वेतन आयोग से सम्बन्धित संशोधित पीपीओ की शिकायत।
- एमएसीपी के तहत संशोधित वेतन राशि के अन्तर का भुगतान ।
- आश्रित पुत्र / पुत्रि को नाम रेलवे सुविधा ( पास / मेडिकल) में शामिल करवाना ।
- आश्रित पुत्र / पुत्री को परिवार पेंशन से जुड़ी समस्या ।
- बढ़े हुए महंगाई भत्ता से संबंधित शिकायत।