यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल और जलदाय मंत्री महेश जोशी को शामिल नहीं किया गया
जयपुर। राजस्थान चुनावों को लेकर कांग्रेस प्रदेश चुनाव समिति का ऐलान कर दिया गया है। पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा को चेयरमैन बनाया गया है। समिति में सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट को भी शामिल किया गया है।
संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल द्वारा जार आदेश के अनुसार समिति में कुल 29 सदस्यों को शामिल किया गया है। जितेंद्र सिंह, रघुवीर मीना, रामेश्वर डूडी, मोहन प्रकाश, रघु शर्मा, हरीश चौधरी, लालचंद कटारिया, महेंद्र जीत सिंह मालवीया, रामलाल जाट, प्रमोज जैन भाया, रमेश चंद मीना, उदयलाल आंजना, प्रताप सिंह खाचरियावास, सालेह मोहम्मद, ममता भूपेश, भजनलाल जाटव, गोविंद राम मेघवाल, शकुंतला रावत, मुरारी लाल मीना, अशोक चांदना, राजेंद्र यादव, सुखराम विश्नोई, नीरज डांगी, धीरज गुर्जर, जुबेन खान और ललित तूनेवाल को समिति में शामिल किया गया है।
चुनाव समिति में गहलोत समर्थकों को जगह मिली है। सचिन पायलट समर्थक माने जाने वाले मंत्री परिवहन मंत्री बृजेंद्र ओला, हेमराम चौधरी और राजेंद्र सिंह गुढ़ा को जगह नहीं मिली है। इसी प्रकार गहलोत कैबिनेट में नंबर 2 की हैसियत रखने वाले यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल और जलदाय मंत्री महेश जोशी को शामिल नहीं किया गया है। बता दें मंत्री शांति धारीवाल ने कांग्रेस आलाकमान द्वारा भेजे गए पर्यवेक्षकों का बहिष्कार कर दिया था। सचिन पायलट धारीवाल और जोशी के खिलाफ ऐक्शन लेने की मांग की थी। दोनों ही मंत्रियों को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया था।
पार्टी सर्वे के आधार पर टिकट देगी
उल्लेखनीय है कि राजस्थान में विधानसभा चुनाव साल के आखिर में है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी में संगठनात्मक नियुक्तियां लगभग पूरी हो गई है। प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने संकेत दिए है कि इस बार किसी गुट से संबंधित व्यक्ति को टिकट नहीं दिया जाएगा। पार्टी सर्वे के आधार पर टिकट देगी। कर्नाटक की तर्ज पर दो महीने पहले ही टिकट दे दिया जाएगा। रंधावा ने कहा कि पार्टी अपने स्तर पर सर्वे करा रही है। नेताओं के बेटों को टिकट देने से परहेज किया जाएगा।