मुंबई। IPO News: नेटवेब टेक्नोलॉजीज इंडिया लिमिटेड (Netweb Technologies India) का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO दो दिन में टोटल 9.11 गुना सब्सक्राइब हुआ। दूसरे दिन यानी 18 जुलाई (मंगलवार) को इस IPO को 6.73 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। इसके रिटेल पोर्शन को 5.77 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।
पहले दिन यह IPO 2.38 गुना सब्सक्राइब हुआ था। वहीं इसके रिटेल पोर्शन को 3.13 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए यह IPO 17 जुलाई से ओपन हुआ था। इस IPO में इन्वेस्टर्स 19 जुलाई यानी बुधवार तक इन्वेस्ट कर सकते हैं।
हाई-एंड कंप्यूटिंग सॉल्यूशन प्रोवाइडर कंपनी नेटवेब के IPO का प्राइस बैंड ₹475 से ₹500 प्रति इक्विटी शेयर है। कंपनी के शेयरों का अलॉटमेंट 24 जुलाई को होगा। इन्वेस्टर्स को कंपनी के शेयर्स 26 जुलाई को डीमैट अकाउंट में क्रेडिट किए जाएंगे। इसके शेयर्स बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) दोनों पर 27 जुलाई को लिस्ट होंगे।
IPO का मिनिमम लॉट साइज 30 शेयर्स का है। मतलब रिटेल इन्वेस्टर्स कम से कम इसके 30 शेयर्स खरीद सकते हैं। जिसके लिए उन्हें ₹15,000 का इन्वेस्टमेंट करना होगा। वहीं इसके मैक्सिमम 13 लॉट यानी 390 शेयर्स भी इन्वेस्टर्स खरीद सकते हैं। जिसके लिए इन्वेस्टर्स मैक्सिमम ₹1,95,000 का इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं।
इन्वेस्ट करने पर मिल सकता है 69% रिटर्न
कंपनी का शेयर ग्रे मार्केट में आज 6% गिरकर 69% यानी ₹345 प्रति शेयर के प्रीमियम पर पहुंच गया है। ग्रे मार्केट प्राइस (GMP) के हिसाब से देखें तो अपर प्राइस बैंड ₹500 के लिहाज से इसकी लिस्टिंग (500+345 =845) ₹845 के प्रीमियम के साथ हो सकती है। एक दिन पहले इसका शेयर ग्रे मार्केट में 75% यानी ₹375 प्रति शेयर के प्रीमियम पर पहुंच गया था। GMP के हिसाब से इस IPO में इन्वेस्टमेंट करने से अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसके अलावा कई मार्केट एक्सपर्ट्स का भी मानना है कि इस कंपनी के IPO में इन्वेस्टमेंट करना चाहिए।
इश्यू से 631 करोड़ रुपए जुटाएगी कंपनी
नेटवेब के IPO यानी पब्लिक इश्यू का साइज ₹631 करोड़ (12,620,000 शेयर्स) का है। यानी कंपनी इश्यू से ₹631 करोड़ जुटाएगी। इस IPO में ₹206 करोड़ (4,120,000 शेयर्स) का फ्रेश इश्यू और ₹425 करोड़ (8,500,000 शेयर्स) का ऑफर फॉर सेल शामिल है।