लोकसभा स्पीकर को दी शिकायत तो हरकत में आई पुलिस
कोटा। bulldozer on house: उद्योग नगर थाना इलाके के सूर्य नगर में एक माफिया की एक मकान पर काफी समय से नियत खराब थी। माफिया ने पहले तो चंद पैसे का लालच देकर मकान मालिक से मकान खरीदना चाहा, लेकिन मकान मालिक ने मकान देने से इंकार कर दिया तो उसे धमकी दी। फिर भी बात नहीं बनी तो मकान मालिक की गैर मौजूदगी में जेसीबी मषीन से मकान को ही जमींदोज करवा दिया।
इस मामले में पीड़िता ने लोकसभा व कोटा बूंदी सांसद स्पीकर ओम बिरला के समक्ष जनसुनवाई में गुहार लगाई तो इसके बाद उद्योग नगर थाना पुलिस भी तुरंत हरकत में आ गई।
सूर्यनगर हरिजन बस्ती निवासी गीता बाई ने बिरला को दिए ज्ञापन में कहा कि सूर्य नगर कच्ची बस्ती में वो अपने परिवार सहित सन 1980 से पहले ही एक टीनशेड लगा मकान बनाकर जीवन बसर कर रही थी।
12 जुलाई को उद्योग नगर थाना क्षेत्र के ही कुछ बदमाशों ने जब घर वीरान था, तभी मौके का फायदा उठाकर जेसीबी मशीन लेकर आए और मकान को तोड़ कर कब्जा कर लिया है और उक्त मकान को अपना बताकर दुबारा से निर्माण की तैयारी करने लग गए। अगर समय रहते बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो पीड़िता व उसके परिवार के लिए जीवन बसर करने का संकट खड़ा हो जाएगा।
इसके बाद पीड़िता ने उद्योग नगर थाने पहुंचकर इस मामले में आरोपी सूर्य नगर निवासी करण पुत्र बबलू, सावन पुत्र डम्मी सहित अन्य बदमाशों के खिलाफ कानूनन कार्रवाई करने की मांग की है। पीड़िता की शिकायत पर उद्योग नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक आरोपी मौके से फरार हो चुके थे। मौके पर पानी का एक टेंकर था, जिसे और मकान तोड़ने वाली जेसीबी मशीन को जब्त करने की भी परिवादी ने पुलिस से मांग की है। उद्योग नगर थाना पुलिस प्रकरण की जांच में जुटी है।
सूर्य नगर में पुलिस चौकी खोलने की मांग
डकनिया रेलवे स्टेशन के पास सूर्य नगर में अंधेरी पुलिया के पास पुलिस चौकी की खुलवाने की मांग को लेकर अखिल हाडोती वाल्मीकि समाज कोटा संभाग समिति के संभागीय अध्यक्ष अशोक पचेरवाल के नेतृत्व में लोकसभा स्पीकर व कोटा बूंदी सांसद स्पीकर ओम बिरला को ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में कहा कि सूर्य नगर हरिजन बस्ती के पास डकनिया रेलवे की अंधेरी पुलिया है। यहां पर विज्ञान नगर, उद्योग नगर व रेलवे थाने की सीमाएं मिलती है। पुलिया के पास आए दिन रात के समय सुनसान समय में राहगीरों के साथ छीनाछपटी भी होती है। यहां अवैध शराब भी धड़ल्ले से बिकती है।
अपराधी घटना को अंजाम देने के बाद पुलिया के इधर उधर हो जाते हैं। ऐसे में पुलिस भी मामले को सीमा क्षेत्र के बाहर का बता कर टाल जाती है। अगर यहां पुलिस चौकी खोल दी जाए तो आम नागरिकों में सुरक्षा का भाव पैदा होगा और अपराधियों पर भी अंकुश लग सकेगा। स्पीकर बिरला ने प्रकरण में उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।