नशा मुक्ति अभियान के पोस्टर का विमोचन, सैकड़ों जनों ने लिया नशा छोड़ने का संकल्प

0
55

कोटा। Drug free campaign: कोटा जिला केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष क्रांति जैन एवं सचिव अभिमन्यु भवनानी ने बताया कि शुक्रवार को नयापुरा स्थित एमबीएस अस्पताल परिसर में नशा मुक्ति पोस्टर का विमोचन किया गया। साथ ही सेकडो व्यक्तियो को नशा छोड़ने की शपथ दिलवाई गई।

इस अभियान के तहत सैकड़ों व्यक्तियों को नशा छोड़ने के लिए समझाइश भी की गई नशे को छोड़ने से वाले फायदों के बारे में बताया इस अवसर पर कई व्यक्तियों ने नशा छोड़ने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर कोटा जिला केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष क्रांति जैन सचिव अभिमन्यु भावनानी औषधि विभाग के सहायक औषधि नियन्त्रक प्रहलाद मीणा औषधि नियन्त्रक अधिकारी योगेश कुमार, आसाराम मीणा, नरेन्द्र राठोर, दिनेश कुमावत, सरकारी फार्मासिस्ट एवं सहायक सीएमएचओ भी उपस्थित रहे।