शहर को हरा-भरा बनाने के संकल्प के साथ जुटेंगे आज शहरवासी

0
71

कोटा। लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला बुधवार से शुक्रवार तक संसदीय क्षेत्र कोटा-बूंदी के प्रवास पर रहेंगे। अपने दौरे के पहले दिन बुधवार को वे आंवली-रोजड़ी क्षेत्र में स्थित नगर वन में पौधारोपण महाअभियान का आगाज करेंगे। शहर को हरा-भरा बनाने की इस मुहीम में उन्हें शहर के हजारों लोगों, प्रबुद्धजनों और समाजसेवी संगठनों का भी साथ मिलेगा।

स्पीकर बिरला उदयपुर एक दिवसीय प्रवास के बाद मंगलवार रात सड़क मार्ग से कोटा पहुंचे। संसद के 20 जुलाई से प्रारंभ हो रहे मानसून सत्र से पूर्व वे अपने इस दौरे के दौरान कोटा-बूंदी में कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे। सबसे पहले बुधवार सुबह 10 बजे वे नगर वन में पौधारोपण महाअभियान का शुभारंभ करेंगे।

इस वर्ष मानूसन के दौरान शहर में अधिक से अधिक पौधे लगाने के संकल्प के साथ प्रारंभ हो रहे अभियान का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति एक नई जागरूकता उत्पन्न करना है। कार्यक्रम के सहसंयोजक दिनेश विजय व भुवनेश गुप्ता ने बताया कि पिछले दिनों आयोजित समीक्षा बैठक में भी स्पीकर बिरला ने सभी सरकारी विभागों से जनभागीदारी सुनिश्चित कर पौधारोपण को एक जन आंदोलन बनाने का आह्वान किया था।

इसके बाद बुधवार शाम स्पीकर बिरला केशवपुरा स्थित भारती विद्या मंदिर में आयोजित प्रबुद्धजन संवाद तथा वरिष्ठजन सम्मान समारोह में सम्मिलित होंगे। कार्यक्रम में कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा, नगर निगम कोटा दक्षिण में नेता प्रतिपक्ष विवेक राजवंशी, स्थानीय पार्षद नंदकंवर हाड़ा सहित कई प्रबुद्धजन भी उपस्थित रहेंगे। स्पीकर बिरला गुरूवार सुबह 10 बजे लोक सभा कैंप कार्यालय में आमजन के अभाव अभियोग सुनेंगे।

नगर वन में तैयारी पूरी
स्पीकर बिरला द्वारा प्रारंभ किए जा रहे पौधारोपण महाअभियान को लेकर नगर वन में मंगलवार को तैयारियां पूरी कर ली गईं। इस अभियान के प्रति समाजसेवी संगठनों, प्रबुद्धजनों और आमजन का उत्साह देखते हुए वहां पौधारोपण के लिए करीब 6 हजार गड्ढ़े करवाए गए हैं। पौधारोपण के लिए विभिन्न प्रजातियों के पौधे भी पहुंच गए हैं। लोगों के लिए एक विशेष सेल्फी पॉइंट भी बनाया गया है जहां लोग अपनी फोटो क्लिक करवा सकेंगे।