कोटा। जोसा काउंसलिंग के प्रथम राउण्ड के सीट आवंटन के बाद शनिवार शाम को आईआईटीज, एनआईटी व अन्य संस्थानों की ओपनिंग व क्लोजिंग रैंक जारी कर दी गई। इसके तहत 291वीं रैंक पर आई छात्रा को आईआईटी बॉम्बे में कम्प्यूटर साइंस ब्रांच में एडमिशन मिला है।
कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा के अनुसार ओपनिंग व क्लोजिंग रैंक के अनुसार 15819 रैंक वाले छात्र तथा 20 प्रतिशत कोटे के कारण 24 हजार 180 रैंक वाली छात्रा को आईआईटी धारवाड़ की इंट्राडिसिप्लीनरी ब्रांच का आवंटन किया गया। यह ब्रांच पिछले साल ही प्रारंभ हुई।
इसी तरह एनआईटी की जेंडर न्यूट्रल पूल कोटे से क्लोजिंग रैंक 7 लाख 42762 एआईआर पर एवं 7 लाख 58 हजार 764 एआईआर पर फीमेल पूल कोटे से एनआईटी मिजोरम की मैकेनिकल ब्रांच होम स्टेट कोटे से आवंटित हुई। आहूजा ने बताया कि इस वर्ष टॉप रैंक्स में गत वर्ष के मुकाबले छात्राएं अधिक होने से आईआईटी बॉम्बे में सीएस ब्रांच की ओपन से क्लोजिंग रैंक 291 एआईआर पर क्लोज हो गई।
जबकि गत वर्ष प्रथम राउंड में 305 वीं रैंक वाली लड़की को आईआईटी बॉम्बे में सीएस ब्रांच मिली थी। इस वर्ष टॉप 7 आईआईटी में फीमेल पूल कोटे से क्लोजिंग रैंक क्रमश: दिल्ली की 419, मद्रास की 479, कानपुर की 610, खड़गपुर की 702, रुड़की की 1165,हैदराबाद की 1300 एवं गुवाहाटी की 1718 एआईआर रही।