क्रिएटिव कॉन्टेंट राइटिंग सेमिनार
कोटा। Creative Content Writing Seminar: राजकीय सार्वजनिक मण्डल पुस्तकालय कोटा मे राष्ट्रीय पठन दिवस (नेशनल रीडिंग मंथ) की श्रंखला में रचनात्मक लेखन को प्रोत्साहन देने के लिए क्रिएटिव कॉन्टेंट राइटिंग कार्यशाला का आयोजन किया। जिसमे बतौर रिसोर्स पर्सन राम शर्मा ‘कापरेन’ नाटयकर्मी एवं रचनात्मक नाटय लेखक एवं राकेश मोहन नाटे सम्मान -2022 अवार्डी ने शिरकत की। इसमें 50 से अधिक उपयोगकर्ताओं का उत्साह देखा गया था।
रिसोर्स पर्सन राम शर्मा ‘कापरेन’ ने युवाओं को संबोधित करते हुये कहा कि लेखन एक व्यक्ति के जीवन मे अति महत्वपूर्ण स्थान रखता है। रचनात्मक लेखन जब व्यावसायिक स्वरूप धारण कर लेता है तब वह कॉन्टेंट राइटिंग कहलाता है। डिजिटल फॉर्मेट मे कॉन्टेंट राइटिंग आमदनी का एक नया और आधुनिक माध्यम बना हुआ है |
डॉ. दीपक कुमार श्रीवास्तव मण्डल पुस्तकालयाध्यक्ष ने कहा कि आज की इस डिजिटल दुनिया में आपके पास कोई न कोई एक स्किल होनी ही चाहिए, क्योंकि एक जैसे नॉलेज वाले व्यवसाय कभी भी बाजार से खत्म हो सकते हैं। कॉन्टेंट राइटिंग भी एक स्किल है।
सबसे अच्छी बात तो यह है कि इस स्किल को आप बहुत जल्दी सीख सकते हो। अपनी पढाई के साथ-साथ इस स्किल को आप अपने स्मार्ट फोन से ही सीख सकते हैं। यह स्किल मनी के साथ-साथ फेम भी देती है और राइटिंग थोडा बहुत भी सीख गए तो ये आपके जीवनभर काम आने वाली है |
इंटरएक्टिव सत्र के दौरान पाठक रामनिवास धाकड़ , शालिनी, भूपेंद्र झाला, अंकित राठोर , राहुल वर्मा, भवानी प्रसाद , आशीष शर्मा, नेहा तंजीम, आरती, अभिषेक वर्मा, विकास गोस्वामी, लाखन प्रजापति, अरविंद जांगिड, समेत कई पाठकों ने हिस्सा लिया।