मुंबई। घरेलू शेयर बाजार शुरुआती झटकों से उबरकर मंगलवार को हरे निशान पर बंद होने में सफल रहा। हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को मुंबई स्टॉक एक्सचेंज सेंसेक्स 159.40 (0.25%) अंकों की बढ़त के साथ 63,327.70 अंकों के लेवल पर बंद हुआ।
वहीं निफ्टी 61.25 (0.33%) अंक मजबूत होकर 18,816.70 अंकों के लेवल पर बंद हुआ। इस दौरान मेटल सेक्टर के शेयरों में तेजी दिखी और इनके सहारे बाजार अपने नुकसान को पाटने में सफल रहा। आज के ज्यादातर कारोबारी सत्र में बाजार नकारात्मक ट्रेड कर रहा था और इस दौरान बाजार ने 62801.91 अंक के न्यूनतम स्तर को छूआ। निफ्टी का 61.25 अंक और 0.33 प्रतिशत बढ़कर 18816.70 अंक पर हुआ।
एनएसई पर आज ऑटो, आईटी, सरकारी बैंक, एफएमसीजी, मेटल, रियल्टी और इन्फ्रा इंडेक्स में तेजी देखने को मिली। केवल फार्मा, मीडिया और हेल्थकेयर इंडेक्स ही लाल निशान में बंद हुए।
टॉप गेनर्स और लूजर्स
सेंसेक्स पैक में टाटा मोटर्स, एचसीएल टेक, पावर ग्रिड, टेक महिंद्रा, एनटीपीसी, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा, एलएंडटी, नेस्ले, विप्रो, इन्फोसिस, टीसीएस, भारती एयरटेल, एचडीएफसी बैंक, एशियन पेंट्स, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा स्टील और एचडीएफसी के शेयर तेजी के साथ बंद हुए। बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, सन फार्मा, एमएंडएम, अल्ट्राटेक सीमेंट, इंडसइंड बैंक, मारुति सुजुकी, एसबीआई, रिलायंस और आईटीसी के शेयर गिरकर बंद हुए।