NSE ने जस्ट डायल से गूगल के साथ हो रही डील पर स्पष्टीकरण मांगा

0
1344

नई दिल्ली । गूगल के जस्ट डायल के बिजनेस अधिग्रहण की मीडिया रिपोर्ट की चलते शुक्रवार के कारोबार में जस्ट डायल के शेयर्स 20 फीसद का तेज उछाल देखने को मिला है। कंपनी के शेयर्स अपने 459 के बंद स्तर से आज के कारोबार में 549 रुपये के स्तर पर खुले हैं। यह करीब 10.97 फीसद तक की तेजी है।

इसे देखते हुए नेश्नल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने जस्ट डायल से इस तरह की मीडिया रिपोर्ट्स पर स्पष्टीकरण की मांग की है। एनएसई ने “गूगल, जस्ट डायल इन डील टॉक्स” के कैप्शन की खबर के संबंध में कंपनी से विस्तृत स्पष्टीकरण या पुष्टी की मांग की है।

साथ ही एक्सचेंज ने यह भी पूछा है कि क्या ऐसी कोई खबर है या नहीं, दूसरा क्या आप या आपकी कंपनी ऐसी किसी जानकारी को एक्सचेंज से छुपा रहे थे जो ट्रेडिंग में शेयर्स की कीमतों में आए उछाल का वाजिब कारण बता सकती हैं।

बीएसई पर जस्ट डायल का प्रदर्शन
करीब दिन के 12.15 बजे बीएसई पर जस्ट डायल लिमिटेड के शेयर्स में तेजी देखने को मिल रही है। कंपनी के शेयर्स 7.40 फीसद की बढ़त के साथ 492.95 के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं। इसका दिन का उच्चतम स्तर 549.85 और निम्नतम 467.05 का स्तर है। वहीं, 52 हफ्तो का उच्चतम स्तर 619.45 और निम्नतम 318.20 का स्तर रहा है।