आध्यात्मिकता से तनाव मुक्त व्यापार-उद्योग महासम्मेलन आज शाम

0
104

कोटा। Stress Free Business: कोटा व्यापार महासंघ, दी एसएसआई एसोसिएशन एवं  प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के सानिध्य मे व्यापार एवं उद्योग प्रभाग की ओर से आध्यात्मिकता से तनाव मुक्त व्यापार-उद्योग महासम्मेलन का आयोजन आज शाम 6 बजे से शक्ति सरोवर कमला उद्यान  कुन्हाड़ी पर जाएगा।

कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन एवं महासचिव अशोक माहेश्वरी ने बताया कि इस महासम्मेलन में आध्यात्मिकता द्वारा किस तरह से व्यापारी एवं उद्यमी अपने व्यापार उद्योग का संचालन करें, इसके लिए ब्रह्माकुमारीज की माउन्ट आबू से आयी अनुभवी वक्ता एवं व्यापार-उद्योग विभाग मुख्यालय की संयोजिका गीता दीदी एवं व्यापार उद्योग की इंदौर से आई क्षेत्रीय समन्वयक हेमलता दीदी व्यापारियों एवं उद्यमियों को मार्गदर्शन देगी।

जैन व माहेश्वरी ने बताया कि इस महासम्मेलन में कोटा व्यापार महासंघ की 160 संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं कई गणमान्य  नागरिकों को आमंत्रित किया गया है। महासचिव अशोक माहेश्वरी ने बताया कि इस महासम्मेलन की संपूर्ण तैयारियां हो चुकी हैं।

दी एसएसआई एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष गोविंदराम मित्तल, अध्यक्ष अमित सिंघल, सचिव अक्षय  सिंह ने बताया कि आज के युग में सभी तनावग्रस्त रहते अपने व्यापार एवं उद्योग का संचालन करते हुए कई बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं इस कार्यशाला के माध्यम से वह तनाव मुक्त रहकर अपना व्यापार उद्योग का संचालन कर सकेंगे ब्रह्माकुमारी प्रजापति विश्वविद्यालय द्वारा समाज सेवा के लिए निरंतर कार्य किए जाते हैं। इस महासम्मेलन में एसोसिएशन के सभी उद्यमियों को आमंत्रित किया गया है।  

इस समारोह की मुख्य अतिथि राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी गीता मुख्यालय संयोजिका व्यापार एवं उद्योग प्रभाग माउंट आबू और राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी हेमलता जोनल समन्वयक व्यापार एवं उद्योग प्रभाग इंदौर होंगी।

कोटा संभाग प्रभारी राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी उर्मिला ने बताया कि वर्तमान समय में अत्यधिक चुनौतियां आ जाने से व्यापार एवं उद्योग जगत में चारों ओर तनाव है। व्यापार एवं उद्योग जगत में आध्यात्मिकता का समावेश करके किस प्रकार मानसिक तनाव से मुक्त रहा जा सकता है। इस सम्मेलन का मुख्य रूप से यही उद्देश्य है। समारोह में व्यापार एवं उद्योग जगत से जुड़े वर्ग का सम्मान भी किया जायेगा।