नई दिल्ली। वॉट्सऐप (WhatsApp) ने अप्रैल 2023 में भारत में रिकॉर्ड 74 लाख से ज्यादा अकाउंट्स को बैन कर दिया है। यह जानकारी आईटी नियम 2021 के तहत पब्लिश की गई कंपनी की मंथली रिपोर्ट में सामने आई है।
रिपोर्ट में 1 अप्रैल से 30 अप्रैल, 2023 तक में बैन किए गए अकाउंट्स का आंकड़ा बताया गया है। रिपोर्ट में अनुसार, अप्रैल में कंपनी को भारत में 4,377 शिकायतें मिलीं, और कंपनी ने रिकॉर्ड 234 पर कार्रवाई की। बता दें कि वॉट्सऐप दुनियाभर में सबसे लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म में से एक है और भारत में इसके लगभग 50 करोड़ यूजर्स हैं।
वॉट्सऐप ने कहा “आईटी नियम 2021 के अनुसार, हमने अप्रैल 2023 के महीने के लिए अपनी रिपोर्ट पब्लिश की है। इस यूजर-सेफ्टी रिपोर्ट में कंपनी को यूजर्स से मिली शिकायतों की डिटेल और वॉट्सऐप द्वारा की गई कार्रवाई के साथ-साथ वॉट्सऐप की अपनी प्रिवेंटिव कार्रवाइयां की डिटेल शामिल हैं। जैसा कि नई मंथली रिपोर्ट में दिखाया गया है, वॉट्सऐप ने अप्रैल के महीने में 7.4 मिलियन (74 लाख) से अधिक अकाउंट्स पर बैन लगा दिया और इनमें से 24 लाख से ज्यादा अकाउंट्स को सक्रिय रूप से बैन कर दिया गया, वो भी यूजर्स के रिपोर्ट करने से पहले।”
कंपनी ने कहा, “वॉट्सऐप एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग सर्विसेस के बीच दुरुपयोग को रोकने में सबसे आगे है। सालों से, हमने एआई और अन्य मॉडर्न तकनीकों, डेटा साइंटिस्ट और एक्सपर्ट्स में लगातार निवेश किया है, ताकि हमारे यूजर्स को प्लेटफॉर्म पर सुरक्षित रखा जा सके।”
इस बीच, कंपनी ने एक नया ग्लोबल सिक्योरिटी सेंटर लॉन्च किया है जो यूजर्स को खुद को बचाने के तरीकों के बारे में अधिक जानने में मदद करेगा। कंपनी के मुताबिक, यह यूजर्स के लिए वन-स्टॉप शॉप की तरह काम करेगा और उन्हें स्पैमर और अनचाहे कॉन्टैक्ट से बचाने में मदद करेगा।
कंपनी ने कहा “वॉट्सऐप ने विभिन्न सुरक्षा उपायों और इन-बिल्ट प्रोडक्ट फीचर्स के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए यह पेज बनाया है जो यूजर्स को उनकी सुरक्षा पर नियंत्रण रखने के साथ-साथ ‘बिहाइंड-द-सीन’ तकनीक के बारे में अधिक जानकारी देता है।” सिक्योरिटी सेंटर अंग्रेजी और 10 भारतीय भाषाओं यानी हिंदी, पंजाबी, तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़, बंगाली, मराठी, उर्दू और गुजराती में उपलब्ध होगा।