चंद्रशेखर आजाद पार्क के पेड़ काटने वालों को पुलिस के हवाले किया

0
58

कोटा। निर्जला एकादशी पर तलवंडी सेक्टर 4 में बुधवार शाम को चंद्रशेखर आजाद पार्क के वटवृक्ष को काटते हुए स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया एवं उनके पास से कुल्हाड़ी और दांतली जप्त की।

पर्यावरण प्रेमी नागरिकों ने पुलिस एवं प्रशासन से अनुरोध किया है कि पूरे शहर में पेड़ काटने वाले लोग सक्रिय हैं तथा हरियाली को बर्बाद कर रहे हैं, प्रशासन इनके विरुद्ध सख्त कार्यवाही करे एवं पर्यावरण को बचाने में अपनी जिम्मेदारी का पालन करें। जो असामाजिक तत्व पेड़ कटवा रहे हैं उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए।

गत दिनों नागरिक चेतना मंच, चम्बल संसद एवं पर्यावरण संस्थाओं ने कलेक्टर को ज्ञापन देकर कोटा में हरियाली पर हो रहे अत्याचार को रोकने की मांग की थी। बावजूद इसके प्रशासन असहाय बना हुआ है। जरूरी है कि नागरिकों को ही जागृत होना पड़ेगा। चम्बल संसद,जल बिरादरी, नागरिक चेतना मंच जागरूकता अभियान को और तेज करेंगे।