Vivo Y36 फोन 50MP कैमरा और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लॉन्च

0
94

नई दिल्ली। वीवो कंपनी ने अपने नए स्मार्टफोन Vivo Y36 को शुक्रवार को लॉन्च कर दिया है। नया फोन वीवो Y35 मॉडल का अपग्रेड वर्जन है, जिसे अगस्त 2022 में लॉन्च किया गया था। वीवो ने 5G और 4G दोनों मॉडल के साथ Y36 लाइनअप की घोषणा की। 4G मॉडल ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर से लैस है और 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच बैटरी पैक करता है। यह मॉडल केवल 8GB रैम और 256GB स्टोरेज में उपलब्ध है।

कीमत और उपलब्धता: कंपनी ने फिलहाल इस फोन को इंडोनेशिया में लॉन्च किया है। जहां इसके 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत IDR 3,399,000 (लगभग 18,700 रुपये) है। इसे एक्वा ग्लिटर और मीटिओर ब्लैक कलर में लॉन्च किया गया है। फोन वीवो इंडोनेशिया ऑनलाइन स्टोर पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है।

कलर ऑप्शन : Vivo Y36 5G वेरिएंट को क्रिस्टल ग्रीन और मिस्टिक ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है, लेकिन कंपनी ने फिलहाल इसके स्पेसिफिकेशन और कीमत का खुलासा नहीं किया है।

डिस्प्ले: वीवो Y36 स्मार्टफोन 6.64 इंच के फुल-एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले के साथ आता है। डिस्प्ले 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 650 निट्स पीक ब्राइटनेस और कैपेसिटिव मल्टीटच फीचर के साथ आता है। फोन आउट-ऑफ-द-बॉक्स एंड्रॉइड 13 पर बेस्ड फनटच ओएस पर काम करता है।

प्रोसेसर: 4G मॉडल में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर के साथ 8GB रैम और 256GB इनबिल्ट स्टोरेज के साथ 8GB तक का वर्चुअल रैम सपोर्ट है, यानी फोन में कुल 16GB तक रैम का सपोर्ट मिलेगा। स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के साथ 1TB तक बढ़ाया जा सकता है, जिसके लिए डुअल नैनो सिम कार्ड स्लॉट के साथ फोन में एक डेडिकेटेड कार्ड स्लॉट भी है।

कैमरा:फोटोग्राफी के लिए, फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50-मेगापिक्सेल का मेन सेंसर और 2-मेगापिक्सेल का सेकेंडरी लेंस शामिल है। सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा है, जो डिस्प्ले के टॉप सेंटर में स्थित पंच होल कटआउट में लगा है।

फास्ट चार्जिंग: फोन में 44W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी यूनिट है जो फोन को 15 मिनट में 0 से 30 प्रतिशत तक चार्ज करती है। फोन में सेफ्टी के लिए एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है। धूल और पानी के सुरक्षित रहने के लिए फोन IP54 रेटिंग के साथ आता है। यह जीपीएस, ब्लूटूथ v5.1 और एनएफसी सपोर्ट के साथ आता है। चार्जिंग के लिए इसमें यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट है। इसका वजन 202 ग्राम और डाइमेंशन 164.06×76.17×8.07 एमएम है।