पांच दिवसीय धर्म संस्कार शिविर 5 जून से गीता भवन कोटा में

0
79

कोटा। गीता भवन सत्संग आश्रम समिति की ओर से 5 जून से गीता भवन पर पांच दिवसीय धर्म संस्कार शिविर (Dharm Sanskar Shivir) आयोजित किया जाएगा। सहयोगी संस्था महाराजा श्री अग्रसेन सोश्यल ग्रुप के चेयरमेन संजय गोयल ने बताया कि हमारे द्वारा बच्चो में योगा, म्युजिक, डांस, धर्म संस्कार एवं रैकी की निशुल्क कक्षाएं होंगी।

निदेशक अंशु गर्ग ने बताया कि ओजीएल मिरकल इन्टरनेशनल (OGL Miracle International) के सहयोग से योग प्रशिक्षण, धर्म संस्कार एवं म्युजिकल डांस सिखाया जाएगा। वहीं संस्था द्वारा सर्टीफिकेट भी दिया जाएगा। सभांगीय अध्यक्ष परमानंद गर्ग ने बताया कि योगगुरू माया अग्रवाल, रेणु गोयल, सोना अग्रवाल द्वारा छोटे छोटे स्टेप में ‘करो योग रहो निरोग’ की थीम पर योग सिखाया जाएगा।

इस दौरान समाज के आचार्यों द्वारा विभिन्न देवी देवताओं की पूजा पद्धति सिखाई जाएगी। आचार्य प्रमिला गुप्ता निशुल्क ज्योतिषीय गणित सिखाएंगी। बच्चों की मानसिक, शारीरिक, भौतिक प्रतिभा निखारने के लिए अल्पना अग्रवाल, सपना गोयल, अनिता गर्ग की टीम द्वारा म्युजिकल डांस विद फन टेलेंट हंट (Musical Dance With Fun Talent Hunt) सिखाया जाएगा।