मोटोरोला के दो फोल्डेबल स्मार्टफोन्स 1 जून को होंगे लॉन्च, जानिए फीचर्स

0
65

नई दिल्ली। मोटोरोला कंपनी 1 जून को अपने दो फोल्डेबल स्मार्टफोन्स Motorola Razr 40 Ultra और Razr 40 को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। हाल में रेजर 40 अल्ट्रा सऊदी अरब के रिटेलर extra.com पर लिस्ट हुआ था।

इसी बीच अब Winfuture.de ने इस अपकमिंग फोन के सारे स्पेसिफिकेशन और प्राइस रेंज का खुलासा कर दिया है। लीक के अनुसार कंपनी इस फोन में 165Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले और 32 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा से लैस होगा। आइए जानते हैं डीटेल।

स्पेसिफिकेशन्स: मोटो रेजर 40 अल्ट्रा में कंपनी 2400×1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.9 इंच का pOLED डिस्प्ले देने वाली है। यह डिस्प्ले 165Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसके अलावा फोन में कंपनी 1066×1056 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 3.6 इंच का सेकंडरी डिस्प्ले भी ऑफर करने वाली है। यह डिस्प्ले भी 165Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। फोन 8जीबी की LPDDR5 रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट से लैस होगा।

प्रोसेसर: इसमें कंपनी इसमें स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट ऑफर करने वाली है। फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ ड्यूल कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 12 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 13 मेगापिक्सल के अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस शामिल होगा। वहीं, फोन के फ्रंट में कंपनी 32 मेगापिक्ल का फ्रंट कैमरा देने वाली है।

बैटरी: लीक के अनुसार फोन को पावर देने के लिए इसमें 3800mAh की बैटरी मिलेगी। यह बैटरी 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

ओएस: यह फोन ऐंड्रॉयड 13 पर बेस्ड स्टॉक ऐंड्रॉयड UI मिलेगा। कनेक्टिविटी के लिए फोन में कंपनी वाई-फाई 6, एनएफसी, ब्लूटूथ 5.3, एनएफसी, यूएसबी टाइप-C पोर्ट और 5G जैसे ऑप्शन दिए जा सकते हैं। इसकी कीमत 1169 यूरो से 1199 यूरो के बीच हो सकती है।