लाल निशान पर खुले बाजार, सेंसेक्स 91 अंक चढ़कर 62000 पार, निफ्टी 18370 पर

0
105

नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार की बुधवार को सुस्त शुरुआत हुई। बाजार के दोनों सूचकांक हल्के लाल निशान में खुले हैं। फ़िलहाल सेंसेक्स 90.88 अंक या 0.15 प्रतिशत चढ़ा कर 62,072.67 अंक और निफ्टी 21.85 अंक या 0.12 प्रतिशत सुधर कर 18,377 अंक पर कारोबार कर रहे थे ।

एनएसई में ऑटो, आईटी, फार्मा, एफएमजीसी, एनर्जी और मीडिया के इंडेक्स में खरीदारी है, जबकि मेटल और बैंकिंग शेयरों पर दबाव देखा जा रहा है। सुबह 9:45 बजे तक 1180 शेयर हरे निशान में और 699 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे।

टॉप गेनर्स और लूजर्स
सेंसेक्स पैक में टेक महिंद्रा, कोटक महिंद्रा, मारुति सुजुकी, पावर ग्रिड, बजाज फाइनेंस, आईटीसी, भारती एयरटेल, एनटीपीसी, सनफार्मा, इन्फोसिस, एलएंडटी का शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

वहीं, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, एमएंडएम, टाटा मोटर्स, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक, टाटा स्टील, अल्ट्राटेक, एचयूएल और रिलायंस के शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।