राजस्थान बोर्ड की 12वीं साइंस व कॉमर्स का रिजल्ट घोषित, छात्राओं ने फिर बाजी मारी

0
64

अजमेर। RBSE 12th Result 2023: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की ओर से 12वीं साइंस व कॉमर्स सब्जेक्ट का रिजल्ट गुरुवार रात आठ बजे घोषित कर दिया गया। रिजल्ट के मुताबिक कॉमर्स का 96.60% और साइंस का रिजल्ट 95.65% रहा है।

दोनों स्ट्रीम में करीब 3 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। बोर्ड की तरफ से 12वीं आट्‌र्स और 10वीं का रिजल्ट https://rajeduboard.rajasthan.gov.in/ बाद में घोषित किया जाएगा। रिजल्ट की घोषणा बोर्ड एडमिनिस्ट्रेटर और संभागीय आयुक्त सीआर मीणा ने किया।

संभागीय आयुक्त सीआर मीणा के मुताबिक साइंस के रेगुलर स्टूडेंट का रिजल्ट 97.19 और प्राइवेट स्टूडेंट का रिजल्ट 51.73 प्रतिशत रहा है। वहीं, कॉमर्स के रेगुलर स्टूडेंट का रिजल्ट 96.94 और प्राइवेट स्टूडेंट का रिजल्ट 46.07 प्रतिशत रहा है।

रिजल्ट के मुताबिक कॉमर्स में गर्ल्स का 98.01 और लड़कों का 95.85 प्रतिशत, जबकि साइंस में गर्ल्स का 97.39 और बॉयज का 94.72 प्रतिशत रहा।

राजस्थान बोर्ड की 12वीं की परीक्षा 9 मार्च से शुरू हुई थी। वहीं, 10वीं की परीक्षाएं 16 मार्च से 11 अप्रैल तक हुईं थी। इन परीक्षाओं के लिए 21 लाख 12 हजार 206 स्टूडेन्ट्स रजिस्टर्ड हैं। 12वीं परीक्षा के साइंस, कॉमर्स व आट्‌र्स में 10 लाख 31 हजार 72 स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड थे। आर्ट्स में करीब 7 लाख स्टूडेंट्स हैं।

इन स्टेप्स से चेक कर सकेंगे रिजल्ट

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद रिजल्ट लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करना होगा।
  • रिजल्ट सामने होगा।इसकी एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।

रिजल्ट देखने के लिए इस पर क्लिक करें