कोटा में भक्तिमय माहौल में हुआ जैन कवि सम्मेलन

0
73

कोटा। श्री 1008 शांतिनाथ भगवान जन्म तप मोक्ष कल्याणक महोत्सव की पूर्व संध्या पर श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर लाडपुरा कोटा द्वारा अखिल भारतीय जैन कवि सम्मेलन का आयोजन मंगलवार को संध्याकालीन बेला में समता भवन गुलाबबाड़ी में आयोजित किया गया।

कवि मुकेश मनमौजी, कवि दीपक शुक्ला, कवि सजल जैन, कवि अभिषेक जैन, कवि अनेकांत जैन मैं जैन सिद्धांत पर अपनी भक्ति संग हास्य कविताएं पेश की जिस पर उपस्थित महिलाओं और पुरुष वर्ग का ज़बरदस्त समर्थन मिला।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में नागरिक सहकारी बैंक के अध्यक्ष राजेश बिरला एवं विशिष्ठ अतिथि के रूप में भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ संयोजक एवं जी एम ए कोटा के अध्यक्ष राकेश जैन मड़िया सहित सकल दिगम्बर जैन समाज के अध्यक्ष विमल जैन नांता महामंत्री विनोद जैन टॉरडी शामिल हुए।

इस अवसर पर शांति सुधा ग्रुप लाडपुरा से सुमित जैन, पीयूष जैन, मयंक जैन, अभिषेक जैन, रोहित जैन, सनत जैन,सुनील जैन, पारस जैन, जिनेश जैन, पवन जैन, सौरभ जैन, आकाश जैन, जयंत जैन, गौरव जैन, चेतन जैन, सहित महिला पुरुष सहित युवावर्ग की सक्रिय भागीदारी सहित उपस्थिती रही ।श्री 1008 शांतिनाथ भगवान जन्म तप मोक्ष कल्याणक महोत्सव की पूर्व संध्या पर श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर लाडपुरा कोटा द्वारा अखिल भारतीय जैन कवि सम्मेलन का आयोजन 16 मई को संध्याकालीन बेला में समता भवन गुलाब बाड़ी में आयोजित किया गया।

कवि मुकेश मनमौजी, कवि दीपक शुक्ला, कवि सजल जैन, कवि अभिषेक जैन, कवि अनेकांत जैन मैं जैन सिद्धांत पर अपनी भक्ति संग हास्य कविताएं पेश की जिस पर उपस्थित महिलाओं और पुरुष वर्ग का ज़बरदस्त समर्थन मिला

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में नागरिक सहकारी बैंक के अध्यक्ष राजेश बिरला एवं विशिष्ठ अतिथि के रूप में भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ संयोजक एवं जीएमए कोटा के अध्यक्ष राकेश जैन मड़िया सहित सकल दिगम्बर जैन समाज के अध्यक्ष विमल जैन नांता महामंत्री विनोद जैन टॉरडी शामिल हुए।

इस अवसर पर शांति सुधा ग्रुप लाडपुरा से सुमित जैन, पीयूष जैन, मयंक जैन, अभिषेक जैन, रोहित जैन, सनत जैन, सुनील जैन, पारस जैन, जिनेश जैन, पवन जैन, सौरभ जैन, आकाश जैन, जयंत जैन, गौरव जैन, चेतन जैन, सहित महिला पुरुष सहित युवावर्ग की सक्रिय भागीदारी रही ।