सेंसेक्स 372 अंक गिरकर 61,560 पर, निफ्टी 18,200 से नीचे बंद

0
95

नई दिल्ली। विदेशी निवेशकों की मुनाफ़ा वसूली से भारतीय शेयर बाजार आज लगातार दूसरे दिन लाल निशान में बंद हुआ। मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 371.83 अंक या 0.60 प्रतिशत गिरकर 61,560.64 अंक पर और निफ्टी 104.75 अंक या 0.57 प्रतिशत गिरकर 18,181.75 अंक पर हुआ।

आज बाजार में गिरने वाले शेयरों की संख्या बढ़ने वालों की अपेक्षा अधिक रही। बाजार में आज ऑटो और एफएमजीसी इंडेक्स को छोड़कर लगभग सभी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं।

टॉप गेनर्स और लूजर्स
सेंसेक्स पैक में इंडसइंड बैंक, आईटीसी, मारुति सुजुकी, भारती एयरटेल, एसबीआई, एमएंडएम शेयर ही चढ़कर बंद हुए हैं। अल्ट्राटेक सीमेंट, नेस्ले, एक्सिस बैंक, एलएंडटी, टेक महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, पावर ग्रिड, एचडीएफसी, एचयूएल, रिलायंस, आईसीआईसीआई बैंक, सन फार्मा, एलटीपीसी, बजाज फिनसर्व, टाइटन, टाटा मोटर्स, विप्रो, बजाज फाइनेंस, टाटा स्टील, इन्फोसिस, एशियन पेंट्स, टीसीएस, एचसीएल टेक, कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर गिरकर बंद हुए हैं।

दुनिया के बाजारों का हाल
एशियाई बाजारों का हाल मिला-जुला रहा है। टोक्यो, ताइवान और सियोल के बाजार हरे निशान में बंद हुए हैं। शंघाई, हांगकांग और बैंकॉक के बाजार लाल निशान में बंद हुए हैं। मंगलवार को अमेरिका के बाजार लाल निशान में बंद हुए है। इसे भारतीय बाजारों पर दबाव की बजह माना जा रहा है।