कोटा रेल मंडल को अप्रैल माह में 153.22 करोड़ का राजस्व प्राप्त

0
128

कोटा। कोटा रेल मंडल को चालू वित्तीय वर्ष के प्रथम माह अप्रैल में 153.22 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ, जो गत वर्ष की इसी अवधि में प्राप्त राजस्व 109.99 करोड़ रुपये से लगभग 39 प्रतिशत अधिक है।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि मंडल रेल प्रबंधक मनीष तिवारी के कुशल मार्गदर्शन में वाणिज्य/परिचालन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा आपसी समन्वय से कार्य करते हुए रेल राजस्व बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं।

इसी तारतम्य में अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा आपसी समन्वय से कार्य करने के परिणामस्वरूप ओरिजनेटिंग रेवेन्यू 153 करोड़ के पार पहुंच गया है। इसके अलावा कोटा के अधोसंरचनात्मक कार्यों को गति प्रदान करते हुए तथा यात्री सुविधाओं में उत्तरोत्तर विकास करते हुए रेलवे राजस्व वृद्धि के लिए निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं।