कोटा। रजवाड़ा क्रिकेट लीग (आरसीएल) सीजन-7 का 1 जून से आगाज होगा। 10 जून तक कोटा के जेके पेवेलियन अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, नयापुरा में मुकाबले होंगे। उद्घाटन समारोह में पूर्व भारतीय क्रिकेट खिलाडी और बॉलीवुड के कई फिल्मी स्टार शामिल होंगे। कोटा में पहली बार क्रिकेट प्रेमी दूधिया रोशनी में खेल का मजा ले सकेंगे।
लीग की जानकारी देते हुए आरसीएल के चेयरमैन अमीन पठान ने बताया कि आरसीएल सीजन-7 में 6 टीमें शामिल की गई है। जिनमे कोटा चम्बल टाइगर्स, जोधपुर जोधाना रॉयल, जयपुर पिंकसिटी रॉयल, उदयपुर मेवाड़ रॉयल, अजमेर मेरू वॉरियर्स, जैसलमेर जगुआर्स हैं। प्रतियोगिता के दौरान लीग स्टेज पर राउंड रोबिन आधार पर मैच होंगे। सभी मैच टी-20 अन्तर्राष्ट्रीय मापदण्डों पर खेले जाएंगे।
टूर्नामेंट में कुल 18 मैच खेले जाएंगे। फाइनल मैच 10 जून को खेला जायेगा। टीमों के गठन के लिए जे के पेवेलियन अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, नयापुरा कोटा में क्रिकेट खिलाडीयों के लिए चयन ट्रायल का आयोजन किया जाएगा। जिसके आयोजन की तारीख के बारे में जल्द ही कार्यक्रम जारी किया जाएगा।
पठान ने बताया कि कोटा में पहली बार आरसीएल के मैच जेके पैवेलियन अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम नयापुरा कोटा में फ्लड लाइट यानी कि दूधिया रोशनी में मैच खेले जाएंगे। डे नाइट खेले जाने वाले मैचों में पहला मैच शाम 4 से 7 बजे तक खेला जाएगा। दूसरा मैच शाम साढ़े 7 से साढ़े 10 बजे तक खेला जाएगा। मेचों के लिए फ्लड लाइट की व्यवस्था रजवाड़ा क्रिकेट लीग (आरसीएल) द्वारा की जाएगी।
फिल्मी स्टार होगें शामिल
चैयरमेन पठान ने बताया कि आरसीएल सीजन-7 मे फिल्म स्टार सुनील शेट्टी, सोहैल खान, जैकी श्रॉफ, आदित्य पंचोली, अलीकूली मिर्जा (सिंगर), शहजाद खान, शाहबाज खान, अमीषा पटेल, जरीन खान, सरगम, कायनात अरोड़ा, जोजो व कई इनफ्लुएंसर्स व अन्य सितारे शामिल होगे। अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाडी मोहम्मद अजरूद्दीन, मुहम्मद कैफ, युसुफ पठान, प्रज्ञान ओझा, पंकज सिंह, मुनाफ पटेल, प्रवीण कुमार सहित कई जाने माने अंतर्राष्ट्रीय व राष्ट्रीय खिलाडी भी शामिल होकर खिलाड़ियों व दर्शको का उत्साहवर्धन करेंगें।