रिलायबल में जेईई-एडवांस्ड की तैयारी को लेकर दिए टिप्स

0
68

कोटा। जेईई-मेन के एग्जाम खत्म होने के बाद अब जेईई-एडवांस्ड की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होने को हैं। ऐसे में एडवांस्ड की तैयारी को लेकर टिप्स देने के लिए रिलायबल इंस्टीट्यूट में मोटिवेशनल सेशन आयोजित किया गया।

इस सेशन में मैथ्स के एचओडी आयुष गोयल ने बताया कि रिवीजन पर ध्यान दिया जाना चाहिए। मैथ्स में महत्वपूर्ण टॉपिक्स के बारे में जानकारी दी तथा जेईई-एडवांस्ड में कितनी तरह के सवाल आते हैं इसकी जानकारी दी गई।

फिजिक्स के एचओडी चन्द्रशेखर शर्मा ने अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा कि पुरानी परीक्षाओं के आधार पर बच्चों को रैंक की तैयारी करनी चाहिए। मुख्य टॉपिक्स को देखें और सवाल को हल करने के तरीके सीखें। समय की बचत और पेपर हल करने का तरीका बहुत उपयोगी साबित होगा।

केमेस्ट्री के एचओडी चांद दीप के सिंघल ने कहा कि जल्दबाजी में पेपर नहीं बिगाड़ें और ध्यानपूर्वक सवाल को पढ़कर हल करने की कोशिश करें। शरीर पर ध्यान दें, नींद पूरी लें, दिमाग में किसी भी तरह की सोच नहीं रखें। उन्होंने केमेस्ट्री में मुख्य सवालों के बारे में बताया।