रिलायंस निप्पोन लाइफ 17 फीसद प्रीमियम के साथ हुआ लिस्ट

0
694

नई दिल्ली । अनिल अंबानी के स्वामित्व वाली कंपनी रिलायंस निप्पॉन एसेट मैनेजमेंट कंपनी (एएमसी) के शेयर्स नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर सोमवार को लिस्ट हो गए हैं।

कंपनी ने इसके लिए 247 रुपये से 252 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है। सोमवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर यह 17.42 फीसद की ऊंचाई के साथ 295.90 रुपये की दर से लिस्ट हुआ है।

कंपनी का आईपीओ 25 अक्टूबर से 27 अक्टूबर, 2017 तक सब्सक्रिफ्शन के लिए खुला था। यह आखिरी दिन क्लोजिंग के समय 81.54 गुना सब्सक्राइब होकर बंद हुआ था।

जानकारी के लिए बता दें कि रिलायंस कैपिटल और जापान की निप्पॉन लाइफ की साझा कंपनी रिलायंस निप्पॉन एएमसी आईपीओ पेश करने वाली पहली एसेट मैनेजमेंट कंपनी है।

इसके जरिए कंपनी की योजना 2000 करोड़ रुपये जुटाने की है। इसमें 2.45 करोड़ नए शेयर जारी किए जाएंगे। रिलायंस कैपिटल 1.12 करोड़ और निप्पॉन लाइफ 2.55 करोड़ शेयर बेचेगी। रिलायंस निप्पॉन एएमसी आईपीओ से जुटाई गई राशि को कंपनी की ग्रोथ में खर्च करेगी।

खादिम इंडिया के आईपीओ का आज आखिरी दिन-
देश की बड़ी फुटवियर ब्रांड खादिम इंडिया का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 6 नवंबर तक के लिए खुला है। कोलकता की इस फुटवियर कंपनी की इस आईपीओ से 543 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है।

इसका प्राइस बैंड 745-750 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। इसका एक लॉट 20 शेयर्स का है। इसमें न्यूनतम निवेश 15 हजार का किया जा सकता है।

कंपनी के देश के 23 राज्यों और एक यूनियन टैरिटरी में 853 ब्रैंडेड एक्सक्लूसिव रिटेल स्टोर हैं। इसमें में 150 स्टोर मेट्रो और मिनी मेट्रो, 109 टायर-I सिटी, 124 टायर II और 446 टायर II शहर में हैं।