राजस्थान में 25 आरएएस अफसरों को किया इधर-उधर, जानिए कहां किसको लगाया

0
123

जयपुर। राजस्थान में गहलोत सरकार ने 25 आरएएस अफसरों के तबादलें किए है। कार्मिक विभाग ने देर रात आदेश जारी किए। जबकि कई अफसरों को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया गया है।

राज्य के कार्मिक विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार केसरलाल मीना- आयुक्त नगर निगम बीकानेर, गोपालराम बिरदा- अतिरिक्ति आयुक्त कालेज शिक्षा, अनिता मीना- उपायुक्त खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले एवं पदेन शासन उप सचिव, वीरेंद्र सिंह चौधरी अतिरिक्त कलेक्टर सीलिंग न्यायालय बूंदी, चेतन चौहान रजिस्ट्रार संस्कृत विवि जयपुर। बीना महावर- एडीएम भरतपुर, ओमप्रकाश बिश्नोई प्रथम- एडीएम फलौदी, चांदमल वर्मा- अतिरिक्ति निदेशक स्थानीय निकाय विभाग जयपुर लगाए गए है।

इन आरएएस अफसरों का हुआ तबादला
अंबालाल मीना- विशेषाधिकारी जयपुर शहर परिवहन सेवा लिमिटेड, देवेंद्र कुमार जैन- एसीईओ माडा बीकानेर, राजेंद्र चांदावात- जिला आबकारी अधिकारी पाली, अयूब खान- रजिस्ट्रार हरदेव जोशी पत्रकारिता और जनसंचार विवि, राजकुमार कस्वा- एडीएम धौलपुर, शिवपाल जाट- एसीईओ बाड़मेर, पूजा सक्सैना- जिला रसद अधिकारी पाली, सुशीला वर्मा- एडीएम बीकानेर शहर, मुकेश कुमार मीना- उपखंड अधिकारी शाहबाद बारां लगाए गए है। इसी प्रकार हर्षित वर्मा को उपायुक्त नगर निगम कोटा उत्तर, मनीषा लेघा- उपखंड अधिकारी भिनाय, मनीष कुमार आयुक्त नगर निगम अलवर, रामजी भाई उपखंड अधिकारी गुढ़ामलानी, प्रमोद कुमार उपखंड अधिकारी बायतू, शिवा चौधरी उपखंड अधिकारी रायसिंह नगर, मोनिका सामोर उपखंड अधिकारी भदेसर और छत्रपाल चौधरी को उपखंड अधिकारी सावर अजमेर के पद पर लगाया गया है।

पांच एडीएम और सात एसडीएम बदले
पांच एडीएम और सात एसडीएम इधर से उधर किये हैं। हिंदू देवी देवताओं पर विवादास्पद टिप्पणी के मामले में सुर्खियों में आए आऱएएस अफसर केसर लाल मीना का तबादला कर दिया गया है। हालांकि, सरकार ने केसरलाल का प्राइम पोस्टिंग दी है। उन्हें बीकानेर नगर निगम आयुक्त बनाया गया है। तबादाल सूची में विधायकों के फीडबैक की छाप भी दिखाई दे रही है। कई अफसरों के तबादले सीएम गहलोत ने विधायकों की डिजायर के आधार पर किए है।