हरियाली को नष्ट किए बिना स्क्रेप यार्ड बनाए रेलवे प्रशासन: चंबल संसद

0
92

कोटा। शहर के निकट रेलवे लोकोशेड के हरियाली से आच्छादित पक्षियों और छोटे छोटे वन्यजीवों के बसेरा बन चुके हरित क्षैत्र को स्क्रेप यार्ड बनाने पर पर्यावरणप्रेतियों ने चिंता व्यक्त करते हुए मण्डल रेल प्रबंधक को ज्ञापन दिया है।

चम्बल संसद के समन्वयक बृजेश विजयवर्गीय ने बताया कि पक्षीप्रेमी डीके शर्मा ने इस बारे में मण्डल रेल प्रबंधक को ज्ञापन के माध्यम से अवगत करा दिया है। इसके बावजूद रेल प्रशासन द्वारा कोई प्रसंज्ञान नहीं लेना चिंताजनक है।

शर्मा ने कहा है कि बिना हरियाली को नुकसान पहुंचाए भी स्क्रेप यार्ड बनाया जा सकता है। इस आरे में सरकार की जिला पर्यावरण समिति को भी अवगत करा दिया है। विजयवर्गीय ने कहा कि विकास के साथ पर्यावरण संरक्षण का ध्यान रखा जाए। इस स्थान पर हजारों पक्षी, नेवले, बुलबुल, काॅमन आयोरा, तोता बारबेट पैराडाईज, मोर, मैना ग्रे हार्नबिल आदि जीवों का बसेरा है इसे नष्ट नहीं किया जाए।

उन्होंने कहा कि शहर के तापमान को नियंत्रित रखने में हरे भरे स्थलों की बड़ी भूमिका होती है। हो सकता है वो स्थान नोटिफाई जंगल न हो। इसके लिय रेल मंत्री को भी पत्र प्रेषित किया जाएगा