हरे निशान पर खुले बाजार, सेंसेक्स एक बार फिर 60 हजार के पार

0
61

मुंबई। शेयर बाजार में मंगलवार को बाजार में हरियाली लौट आई। मंगलवार को सेंसेक्स 100 अंकों की बढ़त के साथ एक बार फिर 60 हजार के लेवल को पार कर गया। निफ्टी भी 17750 के पार पहुंच गया।

फिलहाल सेंसेक्स 111.88 (0.19%) अंकों की मजबूती के साथ 60,022.63 अंकों के लेवल पर जबकि निफ्टी 33.35 (0.19%) अंक मजबूत होकर 17,740.20 अंकों के लेवल पर कारोबार कर रहा है।

प्री-ओपनिंग:प्री-ओपनिंग में बाजार की मिलीजुली शुरुआत हुई है। 09:02 बजे के आसपास सेंसेक्स 83.48 अंक यानी 0.14 फीसदी की गिरावट के साथ 59,827.27 के स्तर पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी 79.70 अंक यानी 0.45 फीसदी की बढ़त के साथ 17,786.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

कैसा रहेगा आज का बाजार: कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच आज हफ्ते के दूसरे दिन मंगलवार को भी इक्विटी बाजारों में उथल-पुथल का दौर जारी रह सकता है। साथ ही mid-sized कंपनियां अपने चौथी तिमाही के नतीजों की भी घोषणा करने वाली हैं।