KIA की नई सेल्टोस 13 कलर ऑप्शन के साथ अमेरिका में लॉन्च, जानें फीचर्स

0
102

नई दिल्ली। किआ (KIA) मोटर्स कंपनी ने अपनी मोस्ट अवेटेड सेल्टोस SUV का अपडेटेड मॉडल अमेरिका के बाजार में लॉन्च कर दिया है। नए मॉडल के एक्सटीरियर और इंटीरियर दोनों में कई चेंजेस किए गए हैं। अब इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत करीब 20 लाख से रुपए से लेकर 24.61 लाख रुपए तक है।

किआ ने सेल्टोस को 5 ट्रिम और 2 पावरट्रेन ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है। इसमें LX, EX, S, X-Line और SX ट्रिम शामिल हैं। कंपनी दोनों पावरट्रेन के साथ AWD ऑप्शन भी दे रही है। इसके अलावा इसे 13 कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।

नई सेल्टोस अपने मौजूदा मॉडल की तुलना में ज्यादा अट्रैक्टिव नजर आती है। अब इस SUV में नया ग्रिल, स्लीक हेडलाइट्स, लोअर बंपर में वर्टिकली आउट आइस-क्यूब इफेक्ट LED एलिमेंट्स और बुल हॉर्न इफेक्ट फॉक्स स्किड प्लेट्स मिलती हैं। किआ की फेमस टाइगर नोज अब पहले से ज्यादा स्लीक और पहले से बेहतर दिखने वाली है। टॉप-स्पेक ट्रिम्स में नया 18-इंच एलॉय मिलता है। टेलुराइड और सोरेंटो से इंस्पायर्ड LED कनेक्टिंग टेल लाइट्स अट्रैक्ट करती है। अंदर की तरफ, नई सेल्टोस में पैनोरमिक डिस्प्ले दिया है, जो दो हॉरिजॉन्टल स्क्रीन हैं। एक इंफोटेनमेंट और दूसरा इंस्ट्रूमेंटेशन स्क्रीन है।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
न्यू सेल्टोस में मल्टी-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, हीटेड फ्रंट सीट्स, बोस प्रीमियम ऑडियो सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, किआ कनेक्ट टेलीमैटिक्स सुइट और बहुत कुछ शामिल हैं। अन्य ऑप्शन के तौर पर इसमें वेंटीलेटेड फ्रंट सीट, स्मार्ट पावर टेलगेट, सनरूफ और डिजिटल की जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। हालांकि, इसके लिए ग्राहकों को अलग से पैसे खर्च करने होंगे। अब इसमें ADAS सुइट भी मिलता है। जो ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग, ब्लाइंडस्पॉट डिटेक्शन, स्मार्ट एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, फ्रंट और रियर ट्रैफिक डिटेक्शन और अवॉइडेंस, लेन कीप असिस्ट और हाई बीम असिस्ट जैसे फीचर्स से लैस है।

इंजन और कलर ऑप्शन
न्यू किआ सेल्टोस में कुल पांच ट्रिम लेवल हैं। ये LX, EX, S, X-Line और SX हैं। बेस LX में 17-इंच एलॉय, AWD, एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो, ADAS फंक्शंस और स्टैंडर्ड फिटमेंट जैसे फीचर्स मिलते हैं। EX और S ट्रिम लेवल में AWD ऑप्शन है। इसमें 1.6-लीटर टर्बो इंजन ऑप्शन नहीं मिलता है। 1.6-लीटर टर्बो इंजन 195 bhp की पावर और 264.4 Nm का टार्क जनरेट करता है। इस 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।

13 कलर ऑप्शन
X-लाइन और SX ट्रिम दोनों में स्टैंडर्ड तौर पर 1.6-लीटर टर्बो इंजन और AWD मिलता है। कलर्स की बात करें तो इसमें स्टील ग्रे, फ्यूजन ब्लैक, ग्रेविटी ग्रे, स्नो व्हाइट पर्ल, मार्स ऑरेंज, नेप्च्यून ब्लू, डार्क ओशन ब्लू, प्लूटन ब्लू, वैलेस ग्रीन, क्लियर व्हाइट/फ्यूजन ब्लैक रूफ, डार्क ओशन ब्लू/क्लियर व्हाइट रूफ, प्लूटन ब्लू/फ्यूजन ब्लैक रूफ और वैलेस ग्रीन/फ्यूजन ब्लैक रूफ समेत कुल 13 कलर ऑप्शन मिलते हैं।