माता वैष्णोदेवी कटरा-कोटा एक्सप्रेस के समय में 16 अप्रैल से परिवर्तन

0
151

कोटा। रेल प्रशासन ने गाड़ी संख्या 19804 माता वैष्णोदेवी कटरा-कोटा एक्सप्रेस का कुछ स्टेशनों के आगमन एवं प्रस्थान समय में बदलाव किया गया है। यह बदलाव अपने प्रारम्भिक स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी में 16 अप्रैल से प्रभावी होगा।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि माता वैष्णोदेवी कटरा से कोटा को आने वाली (अप दिशा) की गाड़ी 16 अप्रैल को अपने प्रारम्भिक स्टेशन से प्रस्थान कर मथुरा 16:25 आगमन-16:30 प्रस्थान, भरतपुर 16:52 आगमन-16:54 प्रस्थान, बयाना 17:18 आगमन-17:20 प्रस्थान, हिंडौन सिटी 17:43 आगमन-17:45 प्रस्थान, गंगापुर सिटी 18:18 आगमन-18:20 प्रस्थान, सवाई माधोपुर 18:58 आगमन-19:00 प्रस्थान, इन्द्रगढ़ 19:23 आगमन19:25 प्रस्थान एवं कोटा में 20:50 बजे आगमन समय होगा। उन्होंने यात्रियों से अनुरोध किया है कि इस ट्रैन की समय-सारणी की जानकारी स्टेशन, रेल मदद 139 एवं ऑनलाइन प्राप्त करके ही यात्रा करें ।