अग्रसेन मेला आज, मुनाफे की राशि जरूरतमंदों पर करेंगे खर्च

0
116

कोटा। अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन एवं श्री अग्रसेन महासभा की ओर से रविवार को दोपहर 2 बजे से शुभम् गार्डन में एक दिवसीय अग्रसेन मेले का आयोजन किया जाएगा।

मेले के संयोजक हुकुम मंगल, जगदीश अग्रवाल, सुरेन्द्र अग्रवाल, संजय गोयल ने बताया कि इस मेले में सभी स्थानों से करीब 50 स्टाल लगाई जाएगी। इसमें ज्यादातर स्टाल लगाने वाली महिलाएं होती हैं। जो कि अपने घरों से व्यापार करती हैं। इस मेले में स्टाल लगाने से उनकी पहचान बढ़ती है। मेले से होने वाले मुनाफे की राशि जरूरतमंदों पर खर्च करेंगे।

संगठन के अध्यक्ष जगदीश अग्रवाल चूनावाले व महामंत्री हनुमान प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि मेले के मुख्य अतिथि संगठन के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु भूत, नागरिक सहकारी बैंक के चेयरमैन राजेश बिड़ला, खादी ग्रामोद्योग के उपाध्यक्ष पंकज मेहता होंगे।

महिला अध्यक्ष गायत्री मित्तल ने बताया कि रविवार को इंडिया गोट टेलेंट के विजेता जवाहर मल्खा ग्रुप इंदौर द्वारा टेलेंट शो होगा। वहीं जादूगर शो, राजस्थानी डांस, चरी नृत्य, घोड़ी नृत्य आकर्षक का केंद्र रहेंगे। इस दौरान 4 बजे से बच्चों की फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, मुम्बई के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक संध्या, रेम्प वाक होंगे। इस मेले में प्रवेश निशुल्क रहेगा। हर घण्टे लक्की ड्रा निकाला जाएगा।