कोटा। उत्तर रेलवे के लखनऊ मण्डल के बाराबंकी-अयोध्या कैंट-अकबरपुर-ज़फराबाद सेक्शन के लाइन दोहरीकरण हेतु नानइंटरलॉकिंग कार्य किया जाना है जिस कारण कोटा होकर जाने वाली कुछ गाड़ियों के मार्ग में परिवर्तन करने का निर्णय लिया गया है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने बताया कि यह गाड़ियां लखनऊ-वाराणसी के मध्य परिवर्तित मार्ग से जायेगी।
मार्ग परिवर्तन की जाने वाली गाड़ियां
- गाड़ी संख्या 15635/15636 ओखा-गुवाहाटी-ओखा के मध्य जाने वाली गाड़ी दोनों दिशाओं में अपने पूर्व मार्ग के बजाय लखनऊ-प्रतापगढ़-वाराणसी होकर जायेगी । इस गाड़ी का ओखा से 7 अप्रैल एवं वापसी में गुवाहाटी से 3 अप्रैल को मार्ग परिवर्तन रहेगा।
- गाड़ी संख्या 15667/15668 गांधीधाम-कामख्या-गांधीधाम के मध्य जाने वाली गाड़ी दोनों दिशाओं में अपने पूर्व मार्ग के बजाय लखनऊ-प्रतापगढ़-वाराणसी होकर जायेगी । इस गाड़ी का गांधीधाम से 8 अप्रैल एवं वापसी में कामख्या से 5 अप्रैल को मार्ग परिवर्तन रहेगा।
- गाड़ी संख्या 13238 कोटा-पटना 2 अप्रैल, 6 अप्रैल, 7 अप्रैल एवं 9 अप्रैल को अपने प्रारम्भिक स्टेशन से प्रस्थान कर इस मार्ग पर अपने पूर्व मार्ग के बजाय लखनऊ-सुल्तानपुर-वाराणसी होकर जायेगी।
रेलवे चिकित्सालय में ध्यान शिविर का आयोजन
रेल कर्मचारियों के लिए बुधवार को को मण्डल रेलवे चिकित्सालय कोटा में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुषमा भटनागर एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी. पण्डा की अध्यक्षता मे Heartfulness संस्था के सहयोग एवं गणेश अय्यर के मार्गदर्शन ध्यान शिविर का आयोजन किया गया। यह ध्यान शिविर तीन दिन तक संचालित किया जायेगा।