लिवाली निकलने से रामगंज मंडी में धनिया के भाव 150 रुपये उछले

0
134

रामगंज मंडी। स्थानीय कृषि उपज मंडी में गुरुवार को धनिया की आवक 30 हजार बोरी की रही। लिवाली निकलने से धनिया के भाव 100 से 150 रुपये प्रति क्विंटल ऊंचे बोले गए। कारोबारी सूत्रों के अनुसार आज बाजार 200 रुपये की तेजी में साथ खुले थे, जो दोपहर के लंच के समय तक 50 से 75 रुपये की घटबढ़ के साथ बने रहे।

मार्च क्लोजिंग व किसानी माल की आवको बढ़ने के बावजूद बाजार तेजी व हल्के सुधार पर बने रहे। बढ़ी हुई आवक में लिवाली काफी अच्छी बनी रही। बाहरी डिमांड बनने से बाजार में हल्के चालू बादामी ईगल व स्कूटर क्वालिटी के माल तेजी पर बने रहे। धनिया की प्रमुख किस्मों के भाव रुपये प्रति क्विंटल इस प्रकार रहे –

धनिया गीला 4700 से 5700 रुपये, सूखा ब्लेक रेन टच 4600 से 5200 रुपये, बादामी रेड क्वालिटी 5400 से 5750 रुपये, बादामी बेस्ट 5850 से 6350 रुपये, ईगल 6500 से 7000 रुपये, स्कूटर 7300 से 8000 रुपये, रंगदार 8200 से 9600 रुपये, बेस्ट ग्रीन 10000 से 12400 रुपये, स्पेशल ग्रीन 12800 से 15800 रुपये प्रति क्विंटल।