नववर्ष पर हुआ चुनरी महोत्सव, मां चर्मण्यवती को ओढ़ाई 5100 फीट लंबी चुनरी

0
237

अग्रवाल सेवा उत्थान समिति का आयोजन

कोटा। अग्रवाल सेवा उत्थान समिति ने भारतीय नव वर्ष का स्वागत बुधवार को किशोर सागर बारहद्वारी पर मां चर्मण्यवती को विशाल चुनड़ी मनोरथ का आयोजन किया। अध्यक्ष मोहनलाल अग्रवाल व महामंत्री संजय गोयल ने बताया कि श्रीपुरा से बेंडबाजों और झांकियों के साथ शोभायात्रा निकाली गई।

चंबल माता को चुनरी ओढ़ाने की खुशी में श्रद्धालु परिवार सहित बैंड बाजों की धुन में नाचते हुए घूमर नृत्य, डांडिया रास करते हुए चल रहे थे। संस्था की महिला अध्यक्ष कमला मित्तल व शमा गुप्ता ने बताया कि बारहद्वारी पर पहुंचकर 5 पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार से चंबल माता का पूजन किया गया।

समाज के 151 परिवारों ने 11 नावों में सवार होकर 5100 फीट की चुनड़ी ओढ़ाई गई। इसके बाद 101 दीपक से महाआरती तथा दीपदान किया गया। इस दौरान समाज के लोग मां चर्मण्यवती के जयकारे लगाते रहे। संभागीय महिला अध्यक्ष किरण अग्रवाल व महामंत्री किरण गोयल ने बताया कि चंबल राजस्थान की जीवन दायनी नदी है।

अपनी मां को चुनरी ओढ़ाकर उसे नमन करना तथा मां के प्रति कृतज्ञता प्रकट करना पुत्र का कर्तव्य है। महामंत्री गजानन सिंघल ने बताया कि शोभायात्रा में महाराजा श्री अग्रसेन व माता माधवी तथा चंबल माता की झांकी भी सजाई गई थी

इस दौरान नागरिक सहकारी बैंक के चेयरमैन राजेश बिरला, कांग्रेस नेता अमित धारीवाल, नेता प्रतिपक्ष विवेक राजवंशी, व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन, जीएमए प्लाजा के अध्यक्ष राकेश जैन, भाजपा कोटा जिला महामंत्री जगदीश जिन्दल, मुकेश विजय, अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन कोटा के अध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, महामंत्री पीपी गुप्ता, हेमराज जिन्दल, जितेन्द्र गोयल एवं भंवरलाल अग्रवाल आदि अतिथियों ने शोभायात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया तथा महाआरती की।

इस अवसर पर संयोजक ममता मित्तल, कृष्णा गुप्ता, नीरू गुप्ता, नीता अग्रवाल, रेणु गोयल, अनीता अग्रवाल, रेखा जैन, निर्मला अग्रवाल, सुनीता गोयल, प्रमिला गुप्ता, नवीन अग्रवाल, श्याम अग्रवाल, मनोज गोयल, प्रमोद अग्रवाल, माया अग्रवाल, चंचल गर्ग, सुनीता गुप्ता, रजनीश कुमार, संगीता, संतोष जैन, शकुंतला, भावना, राजकुमारी जैन भावना अग्रवाल, कोमल गुप्ता, मधुबाला आदि उपस्थित रहीं।