अग्रवाल सेवा उत्थान समिति का कार्यक्रम
कोटा। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन तथा अग्रवाल सेवा उत्थान समिति के तत्वावधान में नववर्ष विक्रमी सम्वत 2080 के अवसर पर 22 मार्च को चुनरी महोत्सव आयोजित किया जाएगा। महामंत्री संजय गोयल ने बताया कि महोत्सव के पोस्टर का रविवार को विमोचन किया गया।
उन्होंने बताया कि चुनरी महोत्सव के तहत मां चर्मण्यवती को 5100 फीट लंबी चुनरी ओढ़ाई जाएगी। इस दौरान प्रातः 9 बजे श्रीपुरा से 101 महिलाएं सिर पर कलश धारण कर चुनरी लेकर चलेंगी। जो विभिन्न स्थानों से होते हुए प्रातः 11 बजे किशोर सागर स्थित बारहद्वारी पर पहुंचेगी। जहां 11 नाव के माध्यम से 5100 फीट लंबी चुनरी ओढ़ाई जाएगी। चुनरी यात्रा में महाराज अग्रसेन व माता माधवी, गंगा माता व चंबल माता की झाँकी चलेगी। बैंड की धुन पर नाचते युवक और युवतियां चलेंगी। बारहदरी पर आरती, पूजन, दीपदान के कार्यक्रम होंगे।
संजय गोयल ने कहा कि मां चर्मण्यवती से हमें अन्न जल और धन धान्य मिलता है। यही हमारे घरों में खुशहाली लाती है। नववर्ष पर मां को चुनर ओढ़ाकर आभार का प्रकटीकरण किया जाएगा। पोस्टर विमोचन के अवसर पर अध्यक्ष मोहनलाल अग्रवाल, महामंत्री संजय गोयल, महिला अध्यक्ष कमला मित्तल, सम्भागीय महिला अध्यक्ष किरण अग्रवाल, गजानन्द सिंघल, नवीन अग्रवाल, श्याम गोयल, नगर निगम के भंवरलाल अग्रवाल मौजूद रहे।