कप्पा इंटरनेट के साथ अब टीवी का मजा जल्द ही, देखिए वीडियो

0
4095

कोटा। इंटरनेट की दुनिया में कप्पा इंटरनेट प्राइवेट लिमिटेड के तेजी से बढ़ते कदम अब तक देश के सात राज्यों में पहुँच चुके हैं। अब कप्पा थ्री प्लस सर्विस शुरू करने जा रही है। कम्पनी के एमडी कृष्णकांत अग्रवाल ने हमरे चैनल लेनदेन न्यूज़ को एक भेंट में बताया कि कम्पनी थ्री प्लस सर्विस के तहत इंटरनेट के साथ इंटरकॉम और टीवी शुरू करने जा रही है।

उन्होंने माना कि जियो के आने से शुरू में उपभाक्ताओं की तादाद में 25% कमी आई थी। जियो का असर सिर्फ कप्पा पर ही नहीं, बल्कि दूसरी कंपनियां जो दूरसंचार सेवाएं प्रदान कर रहीं हैं , उन पर भी पड़ा है। अधिक जानकारी के लिए कप्पा के एमडी कृष्णकांत का यह इंटरव्यू देखिए।